CG:बेमेतरा DEO अरविंद मिश्रा के निरीक्षण में कई शिक्षक नदारत.. शो-काज नोटिस जारी...बेरला ब्लाक क्षेत्र में किये दौरा




संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:-जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा श्री अरविन्द मिश्रा द्वारा आज विकासखण्ड बेरला के शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल सोंढ़, पूर्व माध्यमिक शाला सोंढ़, प्राथमिक शाला सिलघट, हाई स्कूल टकसींवा, हाई स्कूल लावातरा एवं हाई स्कूल भिलौरी का निरीक्षण किया गया।
डी.ई.ओ. श्री मिश्रा ने शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल सोंढ़ के निरीक्षण के दौरान पाया कि शाला का संचालन निर्धारित समय अनुसार नहीं हो रहा है, बच्चे भी निर्धारित समय पर शाला नहीं आ रहे हैं, विद्यालय में प्रयोगशाला तथा पुस्तकालय प्रारंभ नहीं की गई है, अध्यापन कक्ष तथा शाला परिसर में साफ-सफाई का पूर्णतः अभाव दिखा, विद्यार्थियों को वितरण हेतु प्राप्त पाठ्य पुस्तकों का वितरण न कर एक जगह डम्प कर रखा गया है। विद्यालय की व्यवस्था में सुधार हेतु डी.ई.ओ. श्री मिश्रा ने उपस्थित शिक्षकों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में श्री दयाराम वर्मा प्राचार्य, सुश्री निधि शर्मा व्याख्याता, श्री कामता प्रसाद साहू व्याख्याता एवं चन्द्रकिरण साहू व्यावसायिक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
पूर्व माध्यमिक शाला सोंढ़ में शाला का संचालन निर्धारित समयानुसार नहीं किया जाना पाया गया। डी.ई.ओ. द्वारा उपस्थित शिक्षकों को समय पर शाला संचालन तथा नियमित कक्षाध्यापन के निर्देश दिए गए। पूर्व माध्यमिक शाला सोंढ़ में प्रातः 10ः20 बजे निरीक्षण के समय श्री आई.के.जांगड़े, सुरेखा भतपरे एवं श्री मयंक कुमार टंडन अनुपस्थित पाए गए।
प्राथमिक शाला सिलघट में निरीक्षण के दौरान डी.ई.ओ. ने बच्चों से पाठ्यक्रम से संबंधित कुछ सवाल किए इस विद्यालय के बच्चों में दक्षता का स्तर अच्छा पाया गया। यहाँ के बच्चे निरीक्षण के समय शैक्षणिक गतिविधियाँ करते पाए गए। हाई स्कूल टकसींवा में प्रयोगशाला बंद पाया गया। डी.ई.ओ. श्री मिश्रा द्वारा प्रयोगशाला प्रतिदिन खोलने तथा नियमित प्रायोगिक कार्य कराने के निर्देश दिए गए। हाई स्कूल लावातरा एवं भिलौरी में भी प्रयोगशाला बंद पाया गया तथा प्रायोगिक कार्य प्रारंभ नहीं होने की जानकारी प्राप्त हुई। संबंधित विषय शिक्षकों को डी.ई.ओ. द्वारा नियमित प्रायोगिक कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान निर्धारित विद्यालयीन समय पर अनुपस्थित सभी शिक्षकों को कारण बताओ सूचना जारी कर जवाब मांगा गया है। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भिलौरी में छात्र/छात्राओं को लगाये जा रहे कोविड टीका का दूसरा डोज का भी अवलोकन किया और विद्यार्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा।