IAS सस्पेंड: सरकार ने यौन उत्पीड़न के आरोपी IAS अधिकारी को किया निलंबित... SDM ने पार्टी में शराब पीकर IIT की छात्रा से मांगा था KISS... शारीरिक संबंध के लिए बनाया दबाव... 12वीं में हो गए थे फेल.....
govt suspends IAS officer accused of sexually harassing IITian Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने IAS अफसर सैयद रियाज अहमद (Syed Riaz Ahmed) को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. हिमाचल प्रदेश के आईआईएम की स्टूडेंट ने झारखंड (Jharkhand) के खूंटी (Kunti) जिले में एसडीएम IAS सैयद रियाज अहमद (Syed Riaz Ahmed) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 2019 बैच के आईएएस अधिकारी सैयद रियाज अहमद (Syed Riaz Ahmed) के खिलाफ छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.




govt suspends IAS officer accused of sexually harassing IITian
Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने IAS अफसर सैयद रियाज अहमद (Syed Riaz Ahmed) को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. हिमाचल प्रदेश के आईआईएम की स्टूडेंट ने झारखंड (Jharkhand) के खूंटी (Kunti) जिले में एसडीएम IAS सैयद रियाज अहमद (Syed Riaz Ahmed) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 2019 बैच के आईएएस अधिकारी सैयद रियाज अहमद (Syed Riaz Ahmed) के खिलाफ छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जमानत याचिका को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल की अदालत ने खारिज कर दिया. 2019 बैच के IAS अधिकारी खूंटी के एसडीएम सैयद रियाज अहमद के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन ने कार्रवाई करने का निर्देश दिये है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन्हें सस्पेंड करने का निर्देश दिया है. आरोपी एसडीएम फिलहाल जेल में हैं. अदालत ने इनकी जमानत अर्जी भी ठुकरा दी है. शैक्षणिक भ्रमण के लिए झारखंड के बाहर से दूसरे राज्य से खूंटी आई छात्रा ने शिकायत की.
स्टूडेंट का आरोप है कि अधिकारी ने पार्टी के दौरान उससे छेड़छाड़ की कोशिश की. पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. एसडीएम को हिरासत में ले लिया गया है. एसडीएम पर छेड़खानी का आरोप हिमाचल प्रदेश के आईआईएम मंडी की छात्रा ने लगाया है. इंटर्नशिप करने खूंटी आई छात्रा ने महिला थाने में केस किया है. छात्रा ने अपनी शिकायत में लिखा है कि 1 जुलाई की रात को पार्टी थी. जिसमें एसडीएम ने उसे किस करने और छेड़खानी करने का प्रयास किया.
छात्रा ने अपनी शिकायत में लिखा है कि वह उसे गलत नजर से घूर रहे थे. इस मामले में 4 जुलाई की देर शाम को एफ आई आर दर्ज कराई गई है. खूंटी के एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद की पत्नी झारखंड की रहनेवाली हैं. वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ एक जिले में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं. झारखंड के आईएएस सैय्यद रियाज अहमद की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. इन पर शराब पिलाकर हिमाचल प्रदेश की युवती के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है.
खूंटी के एसडीएम ने जिस पीड़िता के साथ सेक्सुअल हरासमेंट किया है, वो हिमाचल प्रदेश की है. वह एकेडमिक टूर पर यहां आयी थी. एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद ने शराब पिलाकर पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया है. खूंटी के एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एसडीएम ने उसके साथ अश्लील हरकत की और शारीरिक संबंध बनाने को कहा. आईएएस रियाज अहमद 12वीं कक्षा में तो फेल ही हो गए थे और पुणे में रहकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की. यूपीएससी में चार बार फेल हुए. पांचवें प्रयास में 261वीं रैंक हासिल कर झारखंड कैडर में आईएएस बने.