शादी का अनोखा कार्ड: CG के बाद यहाँ की शादी के चर्चे पूरे देश में.... सोशल मीडिया पर जमकर Viral हो रहा ये कार्ड....मुख्यमंत्री के मिशन को आगे बढाने छपवाया ऐसा शादी का कार्ड….देखें Photo......

आपको याद होगा अभी कुछ दिन पहले छग के जशपुर में एक युवक की शादी का कार्ड सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था उसी तर्ज पर बिहार में भी एक शादी का कार्ड सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है ।दरअसल बिहार के गया गेवलबीघा के रहने वाले भोला यादव ने बीते 16 फरवरी को अपनी बिटिया का ब्याह किया।

शादी का अनोखा कार्ड: CG के बाद यहाँ की शादी के चर्चे पूरे देश में.... सोशल मीडिया पर जमकर Viral हो रहा ये कार्ड....मुख्यमंत्री के मिशन को आगे बढाने छपवाया ऐसा शादी का कार्ड….देखें Photo......

........

डेस्क: आपको याद होगा अभी कुछ दिन पहले छग के जशपुर में एक युवक की शादी का कार्ड सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था उसी तर्ज पर बिहार में भी एक शादी का कार्ड सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है ।दरअसल बिहार के गया गेवलबीघा के रहने वाले भोला यादव ने बीते 16 फरवरी को अपनी बिटिया का ब्याह किया।विवाह को लो लेकर तो ज्यादा कुछ खाश चर्चा नहीं हुई लेकिन भोला यादव ने अपनी बिटिया की शादी में जो कार्ड छपवाया था उस कार्ड की चर्चा पूरे देश मे हो रही है।

 

इस कार्ड में सामाजिक बुराई शराब,वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस और दहेज जैसी कुप्रथा के लिए काफी सकारात्मक संदेश ढिये गए हैं जिसकी सराहना सभी के सभी कर रहे हैं।बेटी के पिता ने कार्ड के फ्रंट पर 4 मुख्य संदेश लिखे है-1-विवाह में शराब पीकर आना सख्त मना है 2-निःशुल्क मास्क लेकर ही अंदर आएं 3-शस्त्र लेकर शादी में आना वर्जित है और चौथा ये कि दहेजमुक्त विवाह में आप सभी का स्वागत है ।

दरअसल दुल्हन के पिता भोला यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी प्रणाली और दहेज विरोधी विचार से काफी प्रभावित हैं और इस विचार को सामाजिक विस्तार देने के लिए उन्होंने शादी कार्ड में ऐसे संदेश छपवाए हैं ।

 

आपको बता दें कि इससे पहले जशपुर जिले के अंकिरा के रहने वाले लोहित सिंह नामक युवक की शादी कार्ड सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था ।उस कार्ड की खाशियत यह थी कि कार्ड आधार कार्ड की तरह छापवाये गए थे और उस कार्ड में वैश्विक बीमारी कोरोना को लेकर सकारात्मक संदेश लिखे थे ।