बलरामपुर में राजस्व एवं सड़क बचाओ संघर्ष समिति के लोगो का ओवरलोड रेत परिवहन के विरोध में उ.प्र. सिमा के परिवहन चेकपोस्ट पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का पांचवा दिन आज

बलरामपुर में  राजस्व एवं सड़क बचाओ संघर्ष समिति के लोगो का ओवरलोड  रेत परिवहन  के विरोध में उ.प्र. सिमा के परिवहन चेकपोस्ट पर अनिश्चित कालीन    धरना प्रदर्शन का पांचवा   दिन आज
बलरामपुर में राजस्व एवं सड़क बचाओ संघर्ष समिति के लोगो का ओवरलोड रेत परिवहन के विरोध में उ.प्र. सिमा के परिवहन चेकपोस्ट पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का पांचवा दिन आज

       बलरामपुर : - बलरामपुर रामानुजगंज जिला छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे आखरी उत्तरी छोर है

जहाँ उत्तर प्रदेश के सिमा पर  परिवहन जांच चौकी धनवार  पर बलरामपुर जिले के  कद्दावर भाजपा नेता एवं जिले में सभी सामाजिक कार्यो में सबसे आगे अगर सहयोग करने वाले  लोक प्रिय युवा नेता   पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज  सिह देव के नेतृत्व में राजस्व एवं सड़क बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ  ओवरलोड रेत परिवहन एवं अवैध उत्खनन तथा असंयमित भण्डारण के विरोध  को लेकर आज  पांच दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं ।

इनलोगो का कहना है की अवैध परिवहन के चलते छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रो में ग्रमीण सड़क सहित मुख्य मार्ग तक सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गया , जिसके कारण सभी हाइवे घण्टो जाम रहती है । सड़क दुर्घटना बढ़ गया है । क्षेत्र के लोगो को अपने निजी कार्य में रेत का किल्लत हो रहा है और बड़ा मुश्किल से अगर कही से पर्सनल कार्य हेतु रेत लाते है तो यहाँ के प्रसाशनिक अमला उन्ही के टेक्टर को जप्त करने की कार्यवाही करते है , उनसे पूछा जाता है की इस तरीके से  यह कार्यवाही क्यों कर रहे तो जवाब में अधिकारियो अपनी असमर्थता जताते हुए कहते है की ऊपर से बहुत दबाव मिल रहा है , इस लिए कार्यवाही करना आवश्यक है  । 

 इस सिस्टम का विरोध करने वालो पर झूठी एफ़ आई आर कराकर इस क्षेत्र के भोले- भाले ग्रामीणों  लोगो  डराया धमकाया जा रहा है । धीरज सिंह देव ने कहा है की आज पांचवा दिन है इस धरने का लेकिन जब तक इस तरह का अवैध परिवहन बंद नहीं हुआ तबतक यह धरना / विरोध प्रदर्शन  अनवरत जारी रहेगा ।