सर्व आदीवासी समाज के जिला अध्यक्ष पोज्जा राम मरकाम के मुख्यअतिथि मे माहरा समाज जिला सुकमा का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न




सुकमा- सुकमा जिला मुख्यालय के देवी- चौक पटनम पारा स्थित बोधराज गनगंम्मा माता मंदिर के सामने माहरा समाज सामुदायिक भवन में रविवार 28,11,2021 को माहरा समाज जिला सुकमा के नवनियुक्त जिला पदाधिकारी एवं ब्लॉक पदाधिकारियों व युवा बाडी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया l
माहरा समाज के शपथग्रहण समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप से सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष पोज्जा राम मरकाम व विशिष्ट अतिथि के रूप मे धुरवा समाज के अध्यक्ष रामदेव नाग जी एवं माहरा से बिच्चेम पोंदी, बी. आर. बघेल, रामलाल कश्यप, राजेंद्र पीसा, जितेन्द्र पेद्दी व समाज के वरिष्ठ उपस्थित रहे ।
सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष पोज्जा मरकाम एवं धुरवा समाज जिला अध्यक्ष रामदेव नाग और समाज के पर्यवेक्षकों व समाज के वरिष्ठो के द्वारा माहरा समाज के नवनियुक्त पदाधिकारी को शपथ दिलाई गई ।
माहरा समाज के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष महादेव कश्यप ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी समाज के प्रमुख व समाज के सदस्यों ने अध्यक्ष बनाकर जो जिम्मेदारी मुझे दी हैं उस जिम्मेदारी को हम पूरी निष्ठा के साथ निभायेगें, मेरी पूरी कोशिश रहेगी समाज के विकास के लिए समाज के उद्दार के लिए व समाज के हर सुख-दुख में शामिल रहने की कोशिश करूंगा । आज हमारा समाज बहुत पिछड़ा हुआ है समाज के विकास के लिए जिला बॉडी बनी है हम सब मिलकर एक साथ कार्य करेंगे साथ ही सर्व आदीवासी समाज के अध्यक्ष को मांग स्वरूप माहरा समाज के अध्यक्ष ने कहा की माहरा समाज भी आदिकाल से निवास करती है हर कार्यक्रम में जैसे बीजा पंडुम,आम त्यौहार,कोर्ता पाण्डु,देवी पूजापाठ में मिल जुलकर पूजापाठ करते हैं हमारी समाज भी मूल समाज है लेकिन हमारा माहरा समाज बहुत पिछड़ा है इसलिए आप से निवेदन है सर्व आदिवासी समाज की सम्भाग,प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की बैठको मे आरक्षण मिलने बात रखियेगा क्योंकि हमारा समाज भी पिछड़ा हुआ समाज है आरक्षण से वंचित है । माहरा समाज के द्वारा सर्व आदीवासी समाज के अध्यक्ष एवं धुरवा समाज के अध्यक्ष को माहरा समाज के शपथग्रहण समारोह मे उपस्थित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया । माहरा समाज के भव्य शपथग्रहण समारोह मे विशेष रूप से संम्भागीय अध्यक्ष श्री बिच्चेम पोंदी प्रदेश माहरा समाज उपाध्यक्ष बी.आर बघेल, माहरा समाज के विशिष्ट अथिति जेट्टी रामाराव, माहरा समाज सुकमा जिला के पूर्व अध्यक्ष पदमा राव कर्मा, संरक्षक रामलाल कशयप, माहरा समाज के वरिष्ठ राजेंद्र पीसा,नवनियुक्त जिला अध्यक्ष महादेव कश्यप,उपाध्यक्ष दिलीप पेद्दी, सूर्याराव कश्यप, धनीराम कश्यप, सचिव जितेन्द्र पेद्दी, ज्ञानेश्वर कर्मा, युवा प्रभाग अध्यक्ष शैलेन्द्र कश्यप, शोभन गंदामी, गोनेल शंकर, अशोक गन्दामी,ब्लॉक अध्यक्ष सुकमा रुंजे शैराव, छिंदगढ़ जगदीश सूर्यवंशी,कोन्टा पेद्दी रवना, राव,उपाध्यक्ष राजेन्द्र बघेल,रामधर बघेल,गंगाराम बघेल,कोषाध्यक्ष देवनाथ नाग,लक्ष्मीनाथ ब्लॉक युवा छिंदगढ़ अध्यक्ष श्याम लाल कश्यप,सह सचिव जोरुलाल हड्डी, पेद्दी रामा, अशोक कोडी,अमित कश्यप,मनोज कर्मा,शेखर कश्यप, योगेश पेद्दी, सुरज कर्मा,गुर्राम बग्गेनन्दम,राजेन्द्र कर्मा,करण पोटला, अर्जुन पोटला,महेश कश्यप,सोमलू कश्यप,पीसा पांडू, लक्ष्मन कश्यप,पोन्दी राजू,मनीराम,पोटला पांडू,जानू कर्मा,चिन्ना कर्मा,लक्ष्मण पोटला,पुरान बघेल, मनीराम,,ईश्वर ,रामा पोन्दी,राजू बघेल, अजय कश्यप,रमेश कर्मा,अमित दुवारी,बी. अप्पाराव ,श्रीमती कमला रम्मना,श्रीमती सम्मल,श्रीमती मंगम्मा एवं समाज के सैकड़ों अन्य युवा महिलाएं विशेष रूप से उपस्थित रहे ।