40 डिग्री वाले इस गर्मी में लोगो को पानी की बड़ी परेशानी....15 दिनो से सोलर पंप बंद...मोहल्ले वासियों को हो रही है काफी परेशानी....




छत्तीसगढ़ धमतरी जिले......आदर्श राष्ट्रीय ग्राम पंचायत बेलरगांव में 2 महीने पहले प्रधानमंत्री जल जीवन योजना के तहत नल जल कनेक्शन के लिए गड्ढे की खुदाई किए थे... जिसमें खुदाई करते समय सौर ऊर्जा का पाइप लीकेज व टूट गया ... इसकी कई बार शिकायत के बाद पाइप लाईन बिछने वाले लोगो के द्वारा लोह की पाइप की जगह प्लास्टिक पाइप से ठीक कराया गया था... लेकिन वह प्लास्टिक पाइप होने के कारण धूप में वो भी फट गया......लेकिन जब मोहल्ले वासियों ने पाइप लाईन बिछने वाले मुंशी बात किए तो में अपने काम करने वाले लड़के भेज रहा हु बोल लेकिन ना काम करने वाले लड़के अभी तक उसका लड़के का कोई पता ही नही है....जिसे मोहल्ले वासी काफी परेशान है...
जहां गर्मी 40 डिग्री हो वहां अगर आदमी को पीने को पानी ना मिले तो क्या होगा इसको सोच कर भी रूह कांप जाती है वही पंचायत के प्रतिनिधि और इस काम को करने वाले विभाग को भी ऐसी भरी भरी गर्मी में 4 घंटे पानी अगर ना मिले तो क्या वह शांत बैठेंगे अपने ऐसी ऑफिस में बैठे अधिकारी आकर 15 मिनट बैठता है और बेल बजाता है ऑफिस का कर्मचारी अंदर आता है तब अधिकारी उसे पानी लाने की बात कहता है मगर पानी लाने में विलंब होने पर अधिकारी के तेवर अपना तेवर दिखाते हैं और ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारी को मन में जो आता है कहा जाता है जो हिसाब लगाइए जनाब पूरे मोहल्ले में पानी की समस्या है वह तो मोहल्ले बालों की इंसानियत है वह इस भरी गर्मी में भी पानी की कमी को लेकर अपने आप को शांत रखे हुए हैं तो क्या इनको पानी की जरूरत नहीं है आप अधिकारी एसी वाला ऑफिस में बैठ कर भी 5 मिनट पानी नहीं मिलने पर एक कर्मचारी को उसकी पूरी औकात बता देते तो जरा सोचिए किस मोहल्ले में 15 दिन से पानी नहीं है क्या बीत रही होगी इस मोहल्ले में रहने वालों के ऊपर समय रहते उनकी पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए