अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा स्थानीय युवक-युवतियों के लिये लगाएगी रोज़गार कैम्प: 'अब नही चलेगा बाहरी के इंट्री का खेल'....स्थानीय युवक-युवतियों को मिलेगा रोजगार....अब वक्त इन स्पंज आयरन, लॉजिस्टिक पार्क, पावर प्लांट ,जैसे का : निर्वाणी…….

अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा स्थानीय युवक-युवतियों के लिये लगाएगी रोज़गार कैम्प: 'अब नही चलेगा बाहरी के इंट्री का खेल'....स्थानीय युवक-युवतियों को मिलेगा रोजगार....अब वक्त इन स्पंज आयरन, लॉजिस्टिक पार्क, पावर प्लांट ,जैसे का : निर्वाणी…….

नयाभारत डेस्क : अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा जो कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक एवं लोक कला के संवर्धन के लिए बनाई गई संस्था है ने आज एक बयान जारी करके कहा है कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल के युवक युवतियों को रोजगार के पर्याप्त अवसर सिर्फ इसलिए नही मिल पा रहे हैं क्योंकि उनको जानकारी समय पर उपलब्ध नही हो पा रही है,निजी संस्थानों में नौकरियो में पर प्रांतीय लोगो ने कब्जा जमा रखा है, यही हाल शासकीय सेवाओ में भी है,
अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा द्वारा ग्रमीण अंचल में रोजगार के लिए कैम्प लगा कर शिक्षित,योग्य हुनरमंद युवक युवतियों के लिए उपलब्ध अवसरों की जानकारी देंगे,साथ ही साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराएंगे ।
अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ निर्वाणी ने कहा कि नौकरियों के इतर छत्तीसगढ़ी युवॉ अब बड़े बड़े उद्यम भी सहकारिता के माध्यम से स्थापित करेंगे,ये हमारा राज्य है यहाँ सिर्फ किराना दुकान चलाने और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पटवारी बनने के लिए नहीं, हमारे पुरखों की ज़मीन और पावर प्लांट लगाते हैं बाहर वाले,खनिज हमारी,कोयला हमारा , नदिया हमारी और लीज़ दूसरों को, यह स्थिति अब बदलने की जरूरत है ,हमारे संसाधनों में बाहर से आये लोगों ने कब्जा जमा रखा है , अब इस सपने को आकृति देना है

जब आप गुजरें तो आपको बड़े बोर्ड दिखाई दे जिसमे लिखा हो *बंजारे स्पंज आयरन, साहू लॉजिस्टिक पार्क,वर्मा पावर प्लांट , यादव बी एम डब्ल्यू या ध्रुव इंफ्रास्ट्रक्चर, देवांगन काटन एक्सपोर्ट  , मानिकपुरी ग्लोबल* कम्पनी और भी इसी तरह के प्रदेश के बड़े बड़े ठेके बाहरियों के पास छत्तीसगढिया सिर्फ मजदूरी कर रहे हैं,महासभा के प्रदेश महासचिव थलेश झरिया ने कहा कि हम गैर राजनीतिक संस्था हैं पर राजनैतिक दलों पर दाब समूह के रूप में कार्य करके अपने हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित भी हैं...