रायपुर : अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल भाजपा कार्यकर्ता संजय गुप्ता एवं देव कुमार का स्वास्थ का जायजा लेने पहुंचे रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर
Ambikapur MLA Rajesh Aggarwal BJP worker Reached Ramakrishna Hospital Raipur to take stock of the health of Sanjay Gupta and Dev Kumar.




रायपुर - भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शक्ति केंद्र जोड़ा पीपल के बूथ क्रमांक 102 के अध्यक्ष संजय गुप्ता का अंबिकापुर पीजी कॉलेज के सामने रात्रि 2 बजे अज्ञात वाहन के ठोकर से आहत हो गए जिनका इलाज रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर में चल रहा हैं । जिसकी सूचना अंबिकापुर भाजपा मंडल मंत्री पंकज गुप्ता के द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से माननीय अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल जी को उक्त घटना की सूचना देने पर तत्काल
राजेश अग्रवाल जी संजय गुप्ता एवं देव कुमार दौलतपुर अंबिकापुर निवासी जिनके परिजनों से राजेश अग्रवाल लगातार संपर्क में रहे हैं उनका हालचाल जानने एवं इलाज की जानकारी लेने रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर पहुंचे हॉस्पिटल में सभी डॉक्टर्स से जानकारी लेने के बाद राजेश अग्रवाल द्वारा परिजनों का हौसला बढ़ाते हुए डॉक्टर्स को सही इलाज के निर्देश दिया साथ ही किसी भी तकलीफ में हमेशा संपर्क करने की बात कही राजेश अग्रवाल हमेशा से ही समाज हित में काम करते आए हैं जिससे छेत्र में उनकी जबरजस्त लोकप्रियता देखने को मिलती हैं
इस दौरान - डॉक्टर सलमान खान सीनियर रेजिडेंट न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट डॉक्टर वैभव पांडे डॉक्टर पलाश सौरभ अग्रवाल तबरेज आलम परिजनों के रिश्तेदार उपस्थित रहे।