डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शक्ति केंद्र बूथ क्रमांक 137 की बैठक संपन्न

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शक्ति केंद्र बूथ क्रमांक 137 की बैठक संपन्न
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शक्ति केंद्र बूथ क्रमांक 137 की बैठक संपन्न

जगदलपुर -- स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना अंतर्गत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शक्ति केंद्र में अंबेडकर वार्ड के बूथ क्रमांक 137 में बूथ स्तरीय समिति का बैठक संपन्न हुआ,इस बैठक में महिला स्व सहायता समूह की बहने भी शामिल हुई। इस बैठक में शक्ति केंद्र के विस्तारक एवं भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश के महामंत्री किरण देव के द्वारा बैठक लिया गया। इस बैठक के बाद उनके द्वारा कुछ नए एवं युवा कार्यकर्ताओं के साथ भी पार्टी हित को लेकर विचार विमर्श किया गया।

इस बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री  किरण देव के साथ मुख्य रूप से पूर्व पार्षद अब्दुल रहीम खान शक्ति केंद्र के प्रभारी एवं सह विस्तारक आशुतोष पाल, शक्ति केंद्र के सह प्रभारी लोकेश राव, वसीम खान , शक्ति केंद्र के संयोजक सूरज केशरवानी,भाजपा जगदलपुर नगर के सह मीडिया प्रभारी शैलेश श्रीवास्तव, भाजपा साइबर सेल से जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, भावना पांडे, राहुल महापात्र, माला ठाकुर, कमल, सुष्मिता नाग, रंजीता शर्मा, बेला, लक्ष्मी नाग, कुंती पांडे, देवकी दीवान, कमल तंती, रवीना टोप्पो, भावना पांडे, ज्योति ठाकुर,रजेंद्री महाराणा, संगीता दीवान, राहुल, फूलमती, आइशा,फरीदा,बिंदेश्वरी, नीलमणि बघेल, कमला कश्यप, बुधनी कश्यप, गोमती शेट्टी  के साथ-साथ वार्डवासी भी उपस्थित थे।