सम्हलने के लिए लड़खड़ाना भी जरूरी है कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती -- सिह देव




लखनपुर//✍️ सितेश सिरदार
असफलता इस बात को सिद्ध करता हैं कि हमने किसी कार्य को पूरे लगन से किया ही नहीं ,असफलता में ही सफलता छिपी होती है कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
उपरोक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने ग्राम जमदरा के हाई स्कूल मिशन मैदान में 22 अगस्त दिन सोमवार को आयोजित फूटबॉल फाइनल मैच के दौरान मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा ! उन्होंने यह भी कहा-- कि सम्हलने के लिए लड़खड़ाना भी जरूरी होता है। दरिया के साहिल पर बैठ कर सोचने वाले कभी तैराक नहीं बन सकते कामयाबी हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। खेल के मैदान में अच्छे प्रदर्शन के जरिए ईनाम नहीं दर्शकों के दिल जीतने का मकसद रखना चाहिए , हुनरमंद ही ख्याति प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी खेल में हार और जीत दोनों होते हैं हमें हार से हताश नहीं होना चाहिए -- शिकस्त हमें जीतने के लिए प्रेरित करता है । हमें यह सबक हमेशा याद रखना चाहिए। और जीत के उन्माद में अभ्यास को नहीं भूलना चाहिए यह खेल विधा का मूल मंत्र है। खिलाड़ियों को हमेशा स्मरण रखने चाहिए। कोरोना काल के बाद पहला खेल आयोजन है वनांचल क्षेत्र में जहां खिलाड़ियों तथा खेल प्रेमी दर्शकों के मध्य आने का अवसर हासिल हुआ है।ग्रामीण फूटबॉल मैच का फाईनल मुकाबला ग्राम जमदरा के मिनी स्टेडियम में परसोडीकला एवं ग्राम पटकुरा फूटबॉल टीम के मध्य खेला गया जिसमें परसोडीकला के टीम ने ग्राम पटकुरा के टीम को 0-1 गोल से शिकस्त दी। मैच के अंतिम क्षण तक ग्राम पटकुरा की फूटबॉल टीम कोई गोल नहीं कर सकी। परसोडीकला विजेता टीम को नगद 20 हजार रूपए तथा ग्राम पटकुरा उपविजेता टीम को नगद 10 हजार रुपए पुरूस्कार बाकायदा मुख्य अतिथि सिंह देव के करकमलों से प्रदान की गई। मुख्य अतिथि ने आयोजन समिति को तथा विजेता टीम को बधाई दी एवं उपविजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने जिला , प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करें। ग्रामीण अंचलों में इस तरह के खेल आयोजन होते रहना चाहिए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पत्रकार मुन्ना पांडेय, पार्षद अमीत बारी, युवा कांग्रेस सोसल मीडिया ब्लॉक संयोजक मकसूद हुसैन, जमदरा मिशन के फादर आईजेक कुजुर,फादर लेवस सागम, पूर्व सरपंच नेवल कुजुर, आयोजन समिति अध्यक्ष रामाधार यादव , विपिन किंडो, सोनसाय सरपंच, रामलाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण दर्शक मौजूद रहे।