लखनपुर निवासी रुखसाना खान ने नीट के परीक्षा में 551 अंक लाकर लखनपुर का नाम किया रोशन।

Lakhanpur resident Rukhsana Khan brought laurels to Lakhanpur by scoring 551 marks in NEET exam.

लखनपुर निवासी रुखसाना खान ने नीट के परीक्षा में 551 अंक लाकर लखनपुर का नाम किया रोशन।
लखनपुर निवासी रुखसाना खान ने नीट के परीक्षा में 551 अंक लाकर लखनपुर का नाम किया रोशन।

लखनपुर- सरगुजा जिला के लखनपुर निवासी रुखसाना खान आत्मज निजाम खान शुरू से ही मेधावी छात्र नीट परीक्षा में सफलता अर्जित कर लखनपुर का नाम रोशन किया प्राथमिक शिक्षा लखनपुर नेहरू बाल मंदिर स्कूल से पढ़ाई की दसवीं में 11वीं 12वीं की पढ़ाई प्रयास स्कूल अंबिकापुर में शिक्षा अध्ययन की, मेधावी छात्र रुखसार खान शुरू से डॉक्टर बनने की लक्ष्य निर्धारित की 2022 रुखसाना ने नीट परीक्षा में 551 अंक अर्जित कर एमबी बीएस की पढ़ाई के लिए अंबिकापुर शासकीय मेडिकल कॉलेज में दाखिला प्राप्त किया । अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम एवं गुरुजनों एवं माता- पिता को दिया। जिसे अपने बचपन से डॉक्टर बनने की चाहत को पूरा कर पाया।