समाधान शिविर में स्कूली बच्चों को दिया गया प्रमाण पत्र

Certificate given to school children in Samadhan camp

समाधान शिविर में स्कूली बच्चों को दिया गया प्रमाण पत्र
समाधान शिविर में स्कूली बच्चों को दिया गया प्रमाण पत्र

सरगुजा - अम्बिकापुर 22 मार्च 2023 बतौली जनपद के ग्राम पंचायत माजा में बुधवार को विकासखंड स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूली बच्चों को जाति एवं निवास प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसके साथ ही महिलाओं को सिलाई मशीन दिया गया शिविर में ग्राम पंचायत माजा और आसपास के ग्रामवासी शामिल हुए। शिविर में ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न मांगों एवं समस्या से संबंधित लगभग 182 आवेदन दिया गया। मौके पर ही अधिकांश आवेदनों का निराकरण किया गया जिससे ग्रामीणों को तत्काल राहत मिली ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार लोगों की समस्याओं का समाधान उनके गांव में ही करने के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों के द्वारा विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।

शिविर में एसडीएम श्री रवि राही, डिप्टी कलेक्टर श्री जेआर शतरंज, तहसीलदार श्री आईसी यादव, एसएलआर उषा नेताम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।