दिल्ली के इंडिया गेट से 75 बुलेट पर निकली सीआरपीएफ की महिला कमांडो धमतरी पहुंची नगर निगम की ओर से भव्य स्वागत किया गया...




छत्तीसगढ़ धमतरी...केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 75 महिला कमांडो दिल्ली से बाइक रैली लेकर धमतरी पहुंची। रैली धमतरी के घड़ी चौक पहुंचने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी,महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह ,पार्षद गण,विभिन्न संस्थाओं एवं निगम के स्वच्छता कमांडो( महिला दीदियों) ने CRPF महिला कमांडो का स्वागत किया और उन पर फूल बरसाते हुये भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए गए.....
गौरतलब है की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके तहत सीआरपीएफ की महिला कमांडो 1800 किलोमीटर की बाइक रैली निकली है, इसमें सीआरपीएफ की 75 महिला बाइक राइडर्स शामिल हैं। गुरुवार दोपहर 1 बजे महिला बाइक राइडर्स रायपुर से धमतरी पहुंचीं। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है....
देश में आजादी के अमृत के तहत लगातार तमाम कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी कड़ी में महिला सशक्तीकरण को लेकर सीआरपीएफ की 75 महिला राइडर्स का काफिला दिल्ली के इंडिया गेट से रवाना हुआ है, जो 1800 किमी का सफर तय करके छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचेगी....
इस अवसर पर जीव जंतु सलाहकार बोर्ड के सदस्य मदन मोहन खंडेलवाल,कांग्रेस के वरिष्ठ गोपाल शर्मा,पंडित राजेश शर्मा,पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, पार्षद राजेश पांडे,अवैश हाशमी,ममता शर्मा,नीलू पवार,सुशीला तिवारी,श्यामा साहू,ज्योति वाल्मीकि,राही यादव,गजानंद रजक,कामिनी कौशिक,ऊषा गुप्ता,प्रभा श्रीवास्तव,जानकी गुप्ता,ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा,विभा शर्मा,शास्त्री सोनवानी,गणेश्वरी कामडे़ सहित शहर वासी अधिक संख्या मे उपस्थित होकर स्वागत किया।