CG:पैरा जलाने से अच्छा गौशालाओँ में करे दान :- नितेश सोनी

CG:पैरा जलाने से अच्छा गौशालाओँ में करे दान :- नितेश सोनी

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा :बेमेतरा जिले में गौ तस्करी धड़ल्ले से गौ सेवक लगातार ट्रक पकड़कर प्रशासन को दे रहे है सबूत  
हाल में चल रही फसल कटाई  के बाद बचे पैरा को लेकर बजरंग दल जिला सह संयोजक नितेश सोनी ने क्षेत्रवाशियो से एक अपील करते हुए कहा कि  फसल काटने के बाद बचे पैरा को अधिकतम लोग जला कर नस्ट कर देते है अगर ऐसा न करके आप इसको अपने पास के गौठान, या गौशालाओं में दान स्वरूप देते है तो ये गौ माताओ के लिए पेट भरने का काम आएगा जो कि बहुत ही बड़ी सेवा कार्य हैं नितेश सोनी ने सभी लोगो से पैरा दान करने को मांग किये व क्षेत्र में चल रही गौ तस्करी को लेकर बताये की जिले में बहुत धड़ल्ले से भारी मात्रा में गौ तस्करी हो रही है  गौ सेवको के प्रयासों से अब तक बहुत ही ट्रक पकड़ कर शासन प्रशासन को सबूत दिए कही न कही इस ट्रक को हम गौ सेवक अपनी जान पर खेल कर पकड़ते है आखिर कब होगी गौ तस्कर पर रोक साथ ही आला अधिकारियों से निवेदन करते हुएआस पास स्थित गौठान, गौशालाओं का निरीक्षण कर हो रही परेशानियों का जायजा ले