बलौदाबाज़ार में विधुत कर्मियों पर अज्ञात लोगों ने किया हमला …..शहर में 4 घण्टे रही बिजली गुल...बिजली सुधारने पहुँचे थे फ्रंट लाइन वर्कर ….फिर जो हुआ,लोगों ने इस वजह से किया हमला,पढ़िए पूरा मामला

बलौदाबाज़ार में विधुत कर्मियों पर अज्ञात लोगों ने किया हमला …..शहर में 4 घण्टे रही बिजली गुल...बिजली सुधारने पहुँचे थे फ्रंट लाइन वर्कर ….फिर जो हुआ,लोगों ने इस वजह से किया हमला,पढ़िए पूरा मामला
शिकायत दर्ज कराने सिटीकोटवाली थाना पहुंचेे विद्युत कर्मी
आक्रोश:- विद्युत कर्मचारियों ने कहा एफआईआर दर्ज कर हमलावरों पर हो कड़ी कार्रवाई
 
बलौदाबाजार:- बुधवार की शाम हुई बारिश व अंधड़ के बाद नगर में 4 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही।बिजली सुधरने भैंसा पसरा रोड स्थित सब स्टेशन पहुंचे विद्युत कर्मचारियों पर देवार पारा के कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। हमले से विधुत कर्मियों को चोंटे भी आयी है।घटना की जानकारी के बाद पहुंचे पुलिस ने विद्युत कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया व विद्युत विभाग के अधिकारी ने दूसरे विधुत कर्मियों को बुला कर विधुत व्यवस्था को सुधार कर लाइन चालू कराया गया तब जाके लोगों को गर्मी से राहत मिली।
 
कोरोना काल मे फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में निरंतर सेवा दे रहे विधुत कर्मियों पर हुए इस हमले से कर्मचारियों में काफी रोष व्यप्त है।
घटना के बारे में विधुत कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 9 जून की रात्रि 8.30 बिजली लाईन सुधार के लिए 6-7 विधुत कर्मचारी भैंसा पसरा रोड स्थित सब स्टेशन गए हुए थे, विधुत सब स्टेशन के दरवाजे पर बैठकर 10-15 युवक शराब पी रहें थे कर्मचारीयों ने उन्हें रास्ते से हटने की अपील की और वे अंदर जा कर बिजली लाइन सुधार कार्य मे जुट गए, विधुत कर्मियों पर उक्त असामाजिक युवक सब स्टेशन के अंदर पथराव करने लगे जिससे भयभीत होकर विधुत कर्मी, सब स्टेशन के अंदर कंट्रोल रूम में घुसकर दरवाजा बंद कर लिये उसके बाद उक्त युवकों के द्वारा दरवाजा को तोड़ दिया गया तथा अंदर आकर विधुत कर्मी योगेन्द्र यादव, प्रदीप कुमार सिंग, युगलकिशोर साहू, रूपनारायण कश्यप, रघु गोयल के साथ हाथ मुक्के, ईट पत्थर से मारपीट किया गया जिससे उन्हें काफी चोटे आयी है । उक्त घटना की जानकारी विभाग के जे०ई०  एवं ए०ई०को तुरंत मोबाइल से दिया व घटना के बाद रात्रि 10.30 बजे सिटी कोतवाली पुलिस की सूचना दिया गया जिसके बाद पुलिस ने विधुत कर्मियों को डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया। 
उक्त घटना से भयभीत कर्मियों का कहना है कि आरोपीगण कभी भी जान माल की क्षति पहुंचा सकते हैं। जिससे हमारी सुरक्षा हेतु उचित कार्रवाई किया जाना आवश्यक है।विधुत कर्मचारियों ने हमलावरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सिटीकोटवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
''थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया विधुत कर्मियों कि शिकायत प्राप्त हुई हैं, शिकायत पर जाँच जारी हैं, प्रथियो को जाँच मे सहयोग हेतु बुलाये हैं। उनके सहयोग से अज्ञात आरोपियों की पहचान कर के नामजद एफआईआर दर्ज करेंगे, वर्तमान मे एफआईआर दर्ज नहीं हुई हैं।''
 

प्री मानसून की तैयारी में विभाग पिछड़ा

इस बार मानसून ने 6 दिन पहले ही दस्तक दे दी है लेकिन मानसून के पूर्व विभाग अपनी तैयारी पूरी नही कर पाया है विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश कुमार गजपाल के अनुसार इस महीने के अंदर विभाग मानसून की तैयारी पूरी कर लेगा, कोरोना व लॉक डाउन के चलते काम मे देरी हुई है जिसे हम जल्द ही रिकवर कर लेंगे।
 

सब स्टेशन के पास अवैध शराब की बिक्री से रहता है माहौल खराब

भैंसा पसरा रोड सब्जी मंडी विधुत सब स्टेशन के पास हमेशा ही शराब व अन्य नशीले चींजों की बिक्री खुलेआम होती आ रही हैं साथ ही जुए सट्टे जैसा अवैध कारोबार भी यहाँ पर जमकर फलफूल रहा है। जिससे यहाँ के आसपास का माहौल हमेशा खराब रहता है। स्थानीय निवासी भी त्रस्त है। पुलिस कार्रवाई के नाम पे केवल खानापूर्ति ही करती है। बेधड़क चल रहे अवैध धंधे को पुलिस अब तक काबू करने मे नाकाम रही हैं