बिग CG न्यूज: सिरफिरे आशिक की जानलेवा आशिकी: प्रेमिका ने साथ चलने से किया इनकार तो प्रेमी ने उसके घर के सामने जाकर काट ली ब्लेड से कलाई और गला.... फिर जो हुआ.... इलाके में फैली सनसनी.....




धमतरी। एक युवक प्यार के नशे में चूर हो कर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक ने उसकी प्रेमिका के घर के सामने ही यह आत्मघाती प्रयास किया। युवक ने हाथ के नस को कांटा फिर अपने गले में भी ब्लेड चला दिया। खून से लथपथ गिर पड़ा। युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर युवक का इलाज जारी है। मामला धमतरी शहर के आमापारा के लालबग़ीचा वार्ड का है।
सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका द्वारा नकारने पर उसके घर के सामने जाकर खुदकुशी का प्रयास किया। पुरूषोत्तम साहू आमापारा वार्ड स्थित बनिया तालाब के पास रहने वाली युवती से प्रेम करता है। कुछ दिनों पहले प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपने घर ले गया था लेकिन कुछ विवाद के कारण प्रेमिका वापस अपने घर आ गई। जिसे लेने के लिए प्रेमी आज प्रेमिका के घर गया लेकिन प्रेमिका ने उनके साथ जाने से मना कर दिया। जिसके बाद युवक ने लड़की को थप्पड़ मारा।
कोतवाली प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया कि लाल बगीचा वार्ड के रहने वाले युवक अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा था,जहां उसने प्रेमिका के घर के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की है। फिलहाल युवक को जिला अस्पताल भेज दिया गया है,जहां उसका इलाज किया जा रहा है। खुद खौफनाक कदम उठाते हुए प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर के सामने खुदकुशी की कोशिश की। युवक ने सबसे पहले अपने हाथ के नस को कांटा फिर अपने गले मे भी ब्लेड चला दिया।वही युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।