CG ब्रेकिंग : धमतरी प्रेमिका के घर प्रेमी ने उठाया आत्मघाती कदम..लड़की ने साथ चलने से किया इनकार तो प्रेमी ने उसके घर के सामने जा कर काट ली ब्लेड से कलाई गला...गभीर रूप में जिले अस्पताल भर्ती कराया गया...!




छत्तीसगढ़ धमतरी
धमतरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है...जिसमें प्रेमी ने प्रेमिका के घर आत्मघाती कदम उठा लिया..बताया गया कि युवक पुरषोत्तम जोकि लाल बगीचा वार्ड में रहता है। उसका आमा पारा बनिया तालाब इलाके की एक युवती के साथ प्रेम सम्बन्ध बताया गया है। आज युवक युवती के घर जाकर उसे अपने साथ चलने की जिद करने लगा युवती ने मना किया तो उसने युवती के साथ हाथापाई की। वहीं उसके पिता और भाई के साथ भी झगड़ा किया, फिर खुद किसी धारदार वस्तु से अपने हाथ पैर गले पर भी वार कर लहूलुहान हो गया, जिसे युवती के घर के लोगों के द्वारा ही गभीर हालत में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है...शिकायत थाने में भी की गई है।