CG - सनकी युवक ने बछड़े पर छिड़का पेट्रोल, फिर की ये घटिया हरकत, आरोपी गिरफ्तार.....
सनकी युवक ने सार्वजनिक स्थल पर बैठे एक बछड़े पर बाइक की टंकी से पेट्रोल निकाल कर छिड़क दिया, फिर माचिस मार दिया। घटना में बछडा बुरी तरह से झूलस गया।




जशपुरनगर। सनकी युवक ने सार्वजनिक स्थल पर बैठे एक बछड़े पर बाइक की टंकी से पेट्रोल निकाल कर छिड़क दिया, फिर माचिस मार दिया। घटना में बछडा बुरी तरह से झूलस गया। आसपास मौजूद लोगों ने जब आरोपी के इस हरकत पर आपत्ति जताई तो उसने लोगों से भी दुर्व्यवहार करने लगा।
मामला सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बाजारडांड की है। कोतवाली प्रभारी रवि शंकर तिवारी ने बताया कि इस मामले में प्रार्थी विशाल नायक की शिकायत पर भागलपुर निवासी आरोपित दिनेश यादव 30 वर्ष के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,351 (2),351 (2),170,126,135 और पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 (1) (क ) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।