CG बारिश अलर्ट : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,इन जिलों के लिए अलर्ट जारी,जानें कहां कैसा रहेगा मौसम...
छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश के आसार है। प्रदेश में अधिकांश हिस्सों में आज बारिश होगी। राजधानी सहित रायपुर, बस्तर ,बिलासपुर और सरगुजा संभाग के लिए अलर्ट जारी किया गया है।




CG rain alert: Meteorological Department issued a warning, alert issued for these districts,
रायपुर 23 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश के आसार है। प्रदेश में अधिकांश हिस्सों में आज बारिश होगी। राजधानी सहित रायपुर, बस्तर ,बिलासपुर और सरगुजा संभाग के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश और ओले गिरने के आसार हैं। मौसम विभाग ने पेंड्रा जिले के भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिले अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि 23 मार्च को कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी। सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, कबीरधाम, महासमुंद, दुर्ग, रायपुर, बालोद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर जिले में अलर्ट जारी है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, इसके कारण राजस्थान के ऊपर प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण बना है। दोनों के संयुक्त प्रभाव से छत्तीसगढ़ को बंगाल की खाड़ी से भरपूर नमी मिल रही है। इसलिए यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।