बस्तर नारायाणपुर दंगा के भाजपा मास्टर माइंड नेता मन अब भेजरीपदर मे अशान्ति फैलाने का प्रयास,हो कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी

बस्तर नारायाणपुर दंगा के भाजपा मास्टर माइंड नेता मन अब भेजरीपदर मे अशान्ति फैलाने का प्रयास,हो कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी
बस्तर नारायाणपुर दंगा के भाजपा मास्टर माइंड नेता मन अब भेजरीपदर मे अशान्ति फैलाने का प्रयास,हो कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी

बस्तर नारायाणपुर दंगा के भाजपा मास्टर माइंड नेता मन अब भेजरीपदर मे अशान्ति फैलाने का प्रयास,हो कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी

भेजरी पदर मे जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन भाजपा के भड़काने नीति को पूरी तरह ध्वस्त कर शांत माहौल की - नरेन्द्र भवानी

भेजरीपदर मे घटित घटना को तोड़मरोड़ कर झूठ बोलकर आम ग्रामीणों को भड़काने के आरोप पर सरकार करें दोषियों पे कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर। मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व मूलनिवासी नरेन्द्र भवानी ने विज्ञप्ति जारी कर बस्तर जिले के ग्राम पंचायत भेजरीपदर की घटना पर प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री केदार कश्यप एवं पूर्व सांसद दिनेश कश्यप पर गंभीर आरोप लगाते हुवे उनपर जात धर्म के नाम पर भड़काने की राजनीती करते है का आरोप लगाते हुवे सबूतों के आधारो पर यह दोनों नेताओ पर सरकार करें कार्यवाही !

भवानी ने कहा 19 तारीख से यह भेजरीपदर की लाश दफ़न कफन विधि को लेकर घटना का शुरुवात हुवा एवं 20 तारीख को पीड़ित परिवार पर एवं पीड़ित परिवार के सामाजिक लोग व सदस्यों पर अचानक पथरवाह हुवा जिसके बाद परिवार के लोग पथरवाह करने वालों के तरफ दौड़ने लगे और इसी बिच परिवार के सदस्यों ने अपने कब्जे की निजी भूमि पर शव को आधे गड्ढे पर ही दफ़न कर प्रशासन का साथ देते हुवे अपने घरों की ओर गए एवं सुःख दुःख बाटते हुवे कुछ समय बाद सभी भीड़ भी चले गए इसी बिच पीड़ित परिवार के तरफ से एक बच्चे का सर फट गया एवं पथरवाह हुवा करके कुछ पुलिस जवान भी चोटिल हुवे इससे जय्दा कुछ नहीं हुवा जिस पर पुलिस की पूरी नजर व प्रशासन की भी पूरी नजर बनी रही अगर विरोध कर रहे लोगो के तरफ से पथरवाह नहीं होता तो हालात नहीं बदलते !

आगे भवानी ने कहा घटना के बाद भाजपा के बड़े नेता मन भेजरी पदर गए एवं मिडिया मे बयान मे पूरी तरह से गलत जानकारी देकर हिंसा को आमंत्रित करने जैसा काम कर रहे है श्री केदार कश्यप जी अपने नवभारत के एक बयान मे कह रहे है एडिशनल ऐ एस पी चोटिल हुवे जबकि ऐसा नहीं है फिर झूठ क्यूं,एवं भेजरी पदर के उक्त जगह मे ग्रामीणों की बैठक लेकर विडियो मे भड़काने जैसा भाषण तक दें रहे आखिर क्यूं जबकि वह खुद भी जानते है पड़े लिखें नेता है बावजूद बस्तर को केवल राजनीति सीट हासिल करने सामाजिक लोगो का अपने ओर समर्थन मात्र लेने हेतु यह सब करना कहा तक सही जबकि यही कृत्य नारायाणपुर मे इन्ही के भाजपा नेताओ द्वारा किया गया आखिर मे उसका अंजाम हुवा क्या कई बेकसूर लोग को जेल जाना पड़ा इनके भी जो लोग शामिल थे जेल जाना पड़ा कई मासूम लोगो का घर बर्बाद हो गया फसल बर्बाद हो गया क्या यही सब करने के उद्देश्य से भड़काऊ हिसाब किताब कर रहे है आखिर क्यूं !

वही भवानी ने आगे कहा की छत्तीसगढ़ मे रासूका कानून लागू है कई समय से भाजपा के यह नेताओ द्वारा ऐसी ही कृत्य भड़काने की राजनीति करते आएं है गलत तरीके से गैर संविधानीक बातो को करते है किन्तु अब यह सब बर्दास्त योग्य नहीं छत्तीसगढ़ युवा मंच सबूतों के आधार पर कार्यवाही की मांग छत्तीसगढ़ सरकार व पुलिस प्रशासन से करेगी कार्यवाही नहीं होने की स्थिति पर न्यालय मे परिवाद व रिट तक लगाने को त्यार इन्हे एहसास जरूर दिलाएंगे की यह देश भारत देश भारतीय संविधान से चलता है भड़काने वाले भाषण से नहीं !

वही भवानी बस्तर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्राशन की तारीफ़ करते हुवे कहा की हमेशा गलत नीति पर जिला प्रशासन कार्यरत रहे है देर आते है पर लोकतंत्र जीवित रखते है वरना यहाँ भी नारायणपुर जैसे घटना हो ही जाता इसके लिए छत्तीसगढ़ युवा मंच जिला प्रशासन को तहे दिल से धन्यवाद देता है और यह निवेदन भी करता है की बस्तर जिले मे भारतीय संविधान का परिपलान जिम्मेदार अधिकारी मन गांव गांव मे कराए तब जाके यह भड़काने वाले नीति की सोच रखने वाले नेताओ का मनसा धरा का धरा रह जाएगा !