आकाशीय बिजली गिरने से 2 बकरी सहित 1 भैसा की हुई मौत।

आकाशीय बिजली गिरने से 2 बकरी सहित 1 भैसा की हुई मौत।
आकाशीय बिजली गिरने से 2 बकरी सहित 1 भैसा की हुई मौत।

 

 

 

 

 

 

लखनपुर सितेश सिरदार:– मामला सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंदरई महुआर पारा में 1 जुलाई दिन शुक्रवार की दोपहर लगभग 3 बजे मौसम में परिवर्तन के बीच गरज चमक के साथ बारिश हुई कई क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई हैं,वही जयनगर थाना क्षेत्रअंतर्गत लगभग तीन बजे ग्राम कंदरई महुआर पारा निवासी लब्दू पिता घरभरन के 2 बकरी व एक भैसा को अकाशीय बिजली गिरने से किसान के बकरी व भैसा की मौत हो गई,मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कंदरई महूआर पारा मैं अपने घर के परछाई में बांधा हुआ , तभी आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर तीनो जानवर की मौत हो गई l वही किसान के बकरी और भैंस की कीमत लगभग 45 हजार रुपय बताया जा रहा है, दोनो बकरी और भैंस की मौत होने से किसान हातात हो गये पीड़ित लब्दु किसान को धान बोने करने के लिए हल चलाने की चिंता हो रही हैं , वहीं जयनगर थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है तथा मुआवजे की मांग की है।