नगर पालिक निगम के तहत आज कार्यालय मे महापौर सफीरा साहू के अध्यक्षता मे महापौर परिषद (एम आई सी) की बैठक हुई...




नगर पालिक निगम के तहत आज कार्यालय मे महापौर सफीरा साहू के अध्यक्षता मे महापौर परिषद (एम आई सी) की बैठक हुई।
जगदलपुर। बैठक मे एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव ,उदय नाथ जेम्स, विक्रम सिंह डांगी, राजेश राय,कनिज फातिमा ,सूषमा कश्यप,सुशीला बधेल, दीपा नाग आयुक्त केएस पैकरा उपस्थित थे,एम आई सी की महत्वपूर्ण बैठक मे शहर विकास के संबंध मे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर स्वीकृत किया गया।
एमआईसी के बैठक मे 20 विषयों पर विस्तृत से चर्चा किया गया। तत्पश्चात विषयों को स्वीकृत किया गया। साथ ही बैठक मे निगम के चल रहे मूलभूत व विकास कार्य के विषय पर चर्चा कर स्वीकृत किया गया।
साथ ही अन्य विषय पर चर्चा कर स्वीकृति व अागामी एमआईसी बैठक में प्रस्तुत करने हेतु स्वीकृति प्रदान किया गया। वही एमआईसी बैठक से 04 विषयों को स्वीकृत कर सामान्य सभा मे भेजा गया।
इस दौरान प्रभारी कार्यपालन अभियंता एमपी देवांगन ,सहायक अभियंता ,संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।