CG: होली त्यौहार के मद्देनजर बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रो में फ्लैग मार्च एवं पेट्रोलिंग...होली से पहले मुस्तैद हुई पुलिस...बदमाशो पर रखेगी नजर जबरन रंग डाला, छिटाकशी व हंगामा किया तो खैर नही




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:17.03.2022 को विलास भोसकर संदीपान जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी एवं धर्मेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के नेतृत्व में दुर्गेश वर्मा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेमेतरा, पंकज पटेल अति. पुलिस अधीक्षक, सुश्री पूजा कुमार प्रशिक्षु आई.पी.एस. राम कुमार बर्मन उप पुलिस अधीक्षक बेमेतरा, राजीव शर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बेमेतरा, तेजराम पटेल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बेरला, कमल नारायण शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक बेमेतरा, तहसीलदार, श्री प्रेम प्रकाश अवधिया निरीक्षक राजेश मिश्रा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा निरीक्षक श्री विपिन रंगारी निरीक्षक सी. आर. ठाकुर निरीक्षक, श्री अंबर सिंह निरीक्षक, सुंदरलाल बांधे, हरप्रसाद पांडे, अंजोर दास चतुर्वेदी निरीक्षक, राकेश साहू उप निरीक्षक, तुलसी राम कोसिमा उप निरीक्षक, अंजोर साहू उप निरीक्षक, सुरेश कश्यप उप निरीक्षक, दिनेश चंद शर्मा सउनि, अरविंद शर्मा सउनि, जहीर खान सउनि, बेमेतरा पेट्रोलिंग पार्टी सहित जिले के आला अधिकारियो एवं अन्य स्टाफ के द्वारा नगर की परम्परा के अनुरूप होली त्यौहार शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में शासन, प्रशासन की दिशा- निर्देशो का कडाई से पालन करते मनाने एवंअधिकारी-कर्मचारियों को विशेष एहतियात बरतते हुए पेट्रोलिंग तथा फिक्स पाईंट के माध्यम से शासन, प्रशासन की दिशा- निर्देशो का पालन कडाई से करवाने समझाईस दी गई।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बेमेतरा एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के नेतृत्व में पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च कंट्रोल रूम बेमेतरा से पुराना बस स्टैण्ड, रेस्ट हाऊस चौक, बिजली आफिस, पांडे तालाब, तहसील चौक, पिर्यस चौक, सदर मार्केट, बजारपारा, दुर्गा मंदिर चौक, सिंघैरी सितला, कसार पंट्रोल पंप, प्रताप चौक, बस स्टैण्ड, नवागढ तिराहा होते हुये कोबिया तिराहा, मोहभठ्ठा तक फ्लैग मार्च व पेट्रोलिंग किया गया। तथा समस्त थाना/चौकी क्षेत्रो में भी फ्लैग मार्च एवं पेट्रोलिंग किया गया।
बेमेतरा शहर में बाजारपारा, पुराना बस स्टैण्ड, प्रताप चौक, नया बस स्टैण्ड नवागढ तिराहा, रेस्ट हाउस चौक, मोहभट्ठा बिजली आफिस के पास, पांडे तालाब, कोबिया तिराहा, दुर्गा मंदिर चौक, भैरव मंदिर चौक, शीतला मंदिर, गस्ती चौक, सिंघौरी चौक कुल 12 फिक्स पाईंट एवं पेट्रोलिग डियुटी लगाई गई है एवं समस्त थाना/चौकी क्षेत्रो में भी फिक्स पाईंट एवं पेट्रोलिग पाट्री डियुटी लगाई गई है। जिनके द्वारा लगातार अपने – अपने क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग की जावेगी।
बेमेतरा पुलिस ने होली से पहले ही संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी शुरू कर दी है होलीका दहन से पहले शहर की सुरक्षा व्यवस्था में बडी संख्या में चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किये जायेगें। पेट्रोलिंग पार्टिया भी गश्त में लगी है शहर में तगडे सुरक्षा बंदोबस्त के बीच होलिका दहन किया जायेगा। शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा जवानो के साथ वाहनों की जांच शुरू कर दी है पुलिस इस बार सख्ती के साथ होली में हुडदंगियो पर कार्यवाही कर रही है होलिका दहन के दौरान शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वाले, सामान्य हार्न की बजाय भद्दी व डरावनी हार्न लगाने वाले, डरावनी नकाब लगाकर घुमने, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, तीन सवारी व सडकों पर फरार्टे भरने वालों पर पुलिस की नजर है, बेमेतरा पुलिस जिला मुख्यालय के चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर बनाई हुई है।