एक्ट्रेस की मौत: रॉकेट हमले में गई अभिनेत्री की जान.... सम्मानित कलाकारों में थीं शुमार.... मेयर अगवा....

Actress died in a rocket attack Russia Ukraine War Information provided via Facebook post

एक्ट्रेस की मौत: रॉकेट हमले में गई अभिनेत्री की जान.... सम्मानित कलाकारों में थीं शुमार.... मेयर अगवा....

...

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच यूक्रेन की एक्ट्रेस Oksana Shvets भी रूस के हमलों का शिकार हो गई हैं। 67 साल की थिएटर एक्ट्रेस Oksana Shvets का निधन रूस के कीव पर किए गए रॉकेट अटैक में हुआ है। Oksana Shvets यूक्रेन की फेमस एक्ट्रेस थीं। उनके काम को काफी पसंद किया जाता था। इतना ही नहीं उन्हें यूक्रेन के सबसे बड़े आर्टिस्टिक सम्मान Honored Artist of Ukraine से भी नवाजा जा चुका था। उन्होंने Ivan Franko Theater और Kiev State Institute of Theater Arts में पढ़ाई की थी। 

 

इसके अलावा उन्होंने Ternopil Music and Drama Theater और Kiev Theater of Satire के साथ काम भी किया था। Oksana Shvets के निधन की खबर Young Theatre Community ने दी है। यहां Oksana ने लंबे समय तक काम किया था। थिएटर से जुड़ी Oksana Shvets कीव में हुए रॉकेट हमले में मारी गईं। थिएटर कम्युनिटी ने इस बात की खबर अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने बताया कि एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग पर रूस के रॉकेट हमले में Oksana Shvets की मौत हो गई है। 

 

आगे उन्होंने Oksana को श्रद्धांजलि दी और युद्ध पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उनकी जमीन पर आए दुश्मन के लिए कोई माफी नहीं है। Oksana Shvets से पहले यूक्रेन के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर और पत्रकार Brent Renaud की मौत हो गई थी। खार्किव क्षेत्रीय राज्य प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव ने एक वीडियो जारी कर कहा कि रूसी बलों ने यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी बस्ती वेलेकोबुर्लुत्स्का के मेयर विक्टर टेरेशचेंको को पकड़ लिया है।