CG VIDEO ब्रेकिंग :- किसानों से की जा रही अवैध उगाही फिर हुआ पर्दाफाश,पटवारी ने ऋण पुस्तिका के लिए मांगी घूस कैमरे में कैद….एक ही दिन में 2 पटवारी रिश्वत लेते कैमरे में कैद…देखे घुसखोरी का विडियो




किसान ने घूस मांगने की शिकायत सभापति राहुल टिकरिहा से, न्याय दिलाने का किया आग्रह...
=====
संजू जैन
बेमेतरा:क्षेत्र के कई हल्का पटवारी द्वारा राजस्व सम्बंधित कार्य के लिए किसान व ग्रामीणों से वसूली की जा रही है । छोटे से छोटे कार्य के लिए महीनों भटकाया जा रहा है, ताकि लोग घूस देने के लिए मजबूर हो जाए । इसके अलावा किसानों से ट्रांसफॉर्मर लगाने, तो कभी सरकारी लोन दिलाने के नाम पर वसूली हो रही है । ऋण पुस्तिका के नाम पर कई पटवारी द्वारा मोटी राशि वसूली जा रही है।
रांका हल्का पटवारी शंकर लाल नेताम ने किसान चंद्रिका साहू से ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर 4,500 रुपए लिए और दोबारा किसान से 5 हजार रुपए की मांग की गई। जिसके बाद किसान परेशान होकर अपनी शिकायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा से की। जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा ने शिकायत मिलते ही अपनी टीम को किसान के साथ भेजकर पटवारी का पैसे लेते हुए उसका वीडियो बना दिया । सभापति राहुल टिकरिहा और पीड़ित किसान ने बेमेतरा कलेक्टर को विडियो का सीडी और आवेदन सौपकर पटवारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।
*दो दिन पहले ही पटवारी युवराज साहू को पैसे लेने की शिकायत बेरला एसडीएम से की गई है*
दो दिन पहले ही बांसा हल्का पटवारी युवराज साहू द्वारा किसान से जमीन नापने के बदले 4 हजार रुपए एडवांस लेने की विडीयों के साथ एसडीएम से शिकायत की गई है। मामले में बांसा पटवारी को बेरला एसडीएम संदीप ठाकुर ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था, लेकिन जवाब संतोषजनक नही मिलने पर बांसा पटवारी को निलंबित कर दिया गया है ।
*पटवारी द्वारा लिया गया पैसा वापस नहीं किया गया, पीड़ित किसान से ली गई पैसे की सीरियल नंम्बर ये है*
पीड़ित किसान से पटवारी द्वारा पहले 3000 हजार रुपए लिया गया उसके कुछ देर बाद फिर से 2000 रुपया लिया गया। 3000 रुपए जो लिया गया वो 100 रुपये के नोट थे जिसकी सीरियल नंम्बर 5Bc 465484, 7gl 317490, 6kp 622566, 6EF 529002, 9Et 693159, 9RP 383656, 8HW 242056, 4PL 138248, 4ED 424933, 3DB 925207, 8BC772472, 0CA 964449,, 2GP 379764, 4NP869435, 7GL672764, 6LB 753713, 9NE 624243, 8DF256224, 7BV791176, 2EU 518647, 8ED146897, 5AB 5447688, 8HT 3224402, 7DC 740302, 7BT038108, 7DU 082761, 7SF 346485, 0DP 734619, 4GN 802153, 7DU 408458 ये है।
देखे विडियो
आज सुबह
वर्शन
पटवारी द्वारा किसानों से पैसा लेने की शिकायत लगातार मिल रहा था। जिसकी शिकायत मुझे मिला और मैंने ये योजना बनाकर अपने टीम को लगाया। किसानों से इस प्रकार की वसूली निंदनीय है। इस पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। काम होने पर किसान स्वयं से चाय नाश्ता के लिए पैसे दे देते है, लेकिन ऐसा जोर जबर्दस्ती मांग करना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है।
*राहुल योगराज टिकरिहा*
सभापति, जिला पंचायत बेमेतरा