गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने के लिए यज्ञ का किया आयोजन




भीलवाड़ा। धर्मनगरी भीलवाड़ा में विश्व हिंदू परिषद द्वारा गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने के लिए रविवार को पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया गया। श्री मसानिया भैरुनाथ विकास समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि, रविवार को बाबा भैरव नाथ की चिता भस्म आरती की गई, उसके पश्चात पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर में गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने के लिए विश्व हिंदू परिषद के सानिध्य में यज्ञ का आयोजन किया गया। पुजारी संतोष कुमार खटीक ने कहा कि, बीती रात श्रद्धालुओं ने शमशान में गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करें के जयकारे लगाए। पंडित अशोक व्यास के नेतृत्व में कई विद्वान पंडितो ने यज्ञ का आयोजन करवाया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुतियां दी।