CG “कका” का एक और VIDEO वायरल: सोशल मीडिया में छाया CM भूपेश का और एक VIDEO.... युवक ने CM से कहा, “जय राम कका”.... CM भूपेश ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब.... और फिर हुआ ये..... देखें VIDEO.....




रायपुर 26 सितम्बर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज महासमुंद में आयोजित चंद्रनाहूँ कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश के 51वें केन्द्रीय महाधिवेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का महासमुंद में हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने छत्तीसगढ़िया तेवर के लिए जाने जाते हैं। कल सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि कका अभी जिंदा है। जो खूब वायरल हुआ। अब सीएम का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे उन्होंने जय राम कहा।
"जय राम कका"
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का महासमुंद में हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। उसी दौरान एक युवक ने चिल्लाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा कि "जय राम कका".... बस फिर क्या था मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी युवक को जय राम कहा। फिर वे आगे बढ़ गए। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने इसका वीडियो बनाकर अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है।
देखें वीडियो
सबकी भागीदारी से ही होता है समाज का विकास: भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रविवार को महासमुंद में आयोजित चंद्रनाहूँ कुर्मी क्षत्रिय समाज, छत्तीसगढ़ प्रदेश के 51वें केन्द्रीय महाधिवेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने महाधिवेशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में सबकी भागीदारी से ही समाज का विकास होता है। समाज में समाजिक समरसता आती है। समाज वह है जो सबको साथ लेकर चलें, इससे सबके कल्याण का रास्ता निकालता है।
कार्यक्रम महासमुंद बागबाहरा रोड स्थित शांत्रीबाई स्कूल परिसर में आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री ने सामाजिक एकता बनाये रखने पर जोर दिया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों एवं पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। इस मौक़े पर मुख्यमंत्री ने चंद्रोदय पब्लिक स्कूल और शांत्रीबाई महाविद्यालय के द्वितीय तल पर निर्मित अतिरिक्त निर्माण का लोकार्पण किया। दोनों द्वितीय तल पर निर्मित कार्यों की लागत 70 लाख रुपए है। इनका निर्माण छत्तीसगढ़ चंद्रनाहूँ शिक्षण समिति एवं विधायक निधि से किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समाज के पुरखों और विभूतियों ने भी छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समाज की विभूतियों ने शिक्षा, कृषि, सहकारिता के साथ-साथ समाज सुधार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का उल्लेखनीय कार्य हुआ है। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा की सरकार की योजनाओं का लाभ किसान, गरीब, मजदूर सहित समाज के सभी वर्गों को मिल रहा हैै।
“कका अभी ज़िंदा है” VIDEO: सोशल मीडिया में छाया CM भूपेश का VIDEO.... मंच पर थे सिंहदेव और जिंदाबाद के लगे नारे तो CM भूपेश मुस्कुराते हुए बोले.... “कका अभी ज़िंदा है”..... देखें VIDEO........