5 लाख का इनाम: जज हत्याकांड मामले में CBI का ऐलान... सूचना देने वालों को मिलेगा 5 लाख का इनाम.... CBI ने जगह-जगह लगाए 5 लाख के इनाम वाले पोस्टर….

5 लाख का इनाम: जज हत्याकांड मामले में CBI का ऐलान... सूचना देने वालों को मिलेगा 5 लाख का इनाम.... CBI ने जगह-जगह लगाए 5 लाख के इनाम वाले पोस्टर….


डेस्क। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने धनबाद जज हत्याकांड के साजिशकर्ताओं के बारे में विश्वसनीय जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। सीबीआई ने ऐलान किया है कि जो भी व्यक्ति इस मामले से जुड़े अहम सुराग देगा, उसे 5 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। सीबीआई की ओर से धनबाद में जगह-जगह पोस्टर लगाकर नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। इसमें सीबीआई की ओर से अपील की गई है कि अगर किसी भी व्यक्ति को इस हत्याकांड से जुड़ी कोई भी अहम जानकारी मिलती है, तो वो सीबीआई को इसकी सूचना दे। 

 


इसके लिए उसे 5 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले की पहचान और पता गुप्त रखा जाएगा।सीबीआई ने इसे लेकर शहर के सभी चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाए हैं। इस पोस्टर में सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है। पोस्टर में सीबीआई की ओर से तीन नंबर भी दिए गए हैं, जिस पर लोग सूचना दे सकते हैं।

 

 


सीबीआई के एसपी विजय कुमार शुक्ला के हस्ताक्षर से शहर के विभिन्न स्थानों पर चिपकाये गये पोस्टर में बताया गया है कि 28 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे धनबाद के रणधीर वर्मा चौक के निकट ऑटो की टक्कर में एडीजे उत्तम आनंद की मौत हो गयी। अगर इस हत्याकांड संबंध में किसी के पास कोई जानकारी है, तो वे सीबीआई स्पेशल ब्रांच नई दिल्ली के धनबाद स्थित कैंप कार्यालय में जानकारी उपलब्ध कराएं। सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।

 

 

28 जुलाई को एडीजे उत्तम आनंद प्रतिदिन की तरह मॉर्निंग वॉक करने निकले थे, इसी दौरान एक ऑटो की टक्कर में उनकी मौत हो गयी। इस मौत के बाद सीसीटीवी फुटेज को यह अहसास हो रहा है कि जानबूझ कर घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी। वहीं यह मामला काफी सुर्खियों में रहा और उच्चतम न्यायालय ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए झारखंड हाईकोर्ट को मॉनिटरिंग का निर्देश दिया है।