राहुल गांधी विदेशी, अंग्रेजों की मदद से राज करना चाहते हिंदुस्थान में, RSS नेता 'इंद्रेश कुमार' का तीखा हमला.

Rahul Gandhi wants to rule India with the help of

राहुल गांधी विदेशी, अंग्रेजों की मदद से राज करना चाहते हिंदुस्थान में, RSS नेता 'इंद्रेश कुमार' का तीखा हमला.
राहुल गांधी विदेशी, अंग्रेजों की मदद से राज करना चाहते हिंदुस्थान में, RSS नेता 'इंद्रेश कुमार' का तीखा हमला.

NBL, 07/03/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Rahul Gandhi wants to rule India with the help of foreigners, British, RSS leader 'Indresh Kumar' scathing attack.

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के दिग्गज नेता इंद्रेश कुमार ने राहुल गांधी को विदेशी करार देते हुए दावा किया है कि वह असल में अंग्रेजों की मदद से भारत पर राज करने का सपना देख रहे हैं। राहुल गांधी के कुछ बयानों पर निशान साधते हुए RSS नेता ने कहा कि राहुल गांधी का सपना कभी पूरा नहीं होगा। 

राहुल गांधी ब्रिटेन के दौरे पर हैं और वहां अलग-अलग मंचों पर लगातार भाजपा विरोधी बयान दे रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शर्मनाक टिप्पणियां तो की ही साथ ही साथ ही पुलवामा हमले, चीन के साथ भारत के तनाव को लेकर बयान भी दिए। जिसे भाजपा और एनडीए नेताओं ने देश और सेना का मनोबल तोड़ने वाला खतरनाक प्रयास करार दिया है। 

* कुर्बानियों का अपमान कर रहे राहुल'.. 

RSS नेता इंद्रेश कुमार ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि 'एक बात पक्की हो गई, राहुल ने सिद्ध कर दिया है कि वो हिन्दुस्तानी नहीं।' इंद्रेश कुमार ने राहुल गांधी को विदेशी बताया। उन्होंने काह कि 'विदेशियों की मदद से वो हिन्दुस्तान में राज करने का सपना देख रहे हैं, ये दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता का विषय है। राहुल गांधी उस इंग्लैंड की मदद लेना चाहते हैं जिससे हमने आजादी प्राप्त करने के लिए लाखों कुर्बानियां दी। इंद्रेश कुमार ने कहा कि ऐसा कर राहुल गांधी उन लाखों कुर्बानियों का अपमान कर रहे हैं।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि इंग्लैंड में बैठकर भारत के लोकतंत्र की निंदा करना और भारत में राज करने का षड्यंत्र करना बहुत घिनौना है। राहुल गांधी ने नारा लगाया था, मोहब्बत की दुकान खोलने जा रहा है, लेकिन हिंसा की दुकान खोल ली हैं। राहुल ने आजादी की जंग और कुर्बानियों को शर्मसार कर दिया है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि RSS पहले भी एक देशभक्त संगठन है, और आगे भी रहेगा।