ओखर में चल रहें शिव महापुराण के अंतिम दिन शामिल हुए मस्तूरी विधायक लहरिया व सभापति ओम प्रकाश पैकरा कथा वाचक की जमकर कर रहें सराहना पढ़े पूरी ख़बर




ग्राम ओखर में पंडित कामता प्रसाद शरण का अंतिम दिवस शिवमहापुराण कथा ग्राम ओखर में आयोजित पंचदिवसीय शिवमहापुराण कथा में पंडित शरण ने किचकवध प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा परनारी पर बुरी नजर रखने का परिणाम किचकवध है। परनारी माता के समान होती है। जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता का वास होता है।आज कथा श्रवण हेतु मस्तूरी विधानसभा के विधायक दिलीप लहरिया ने कहा हमारे क्षेत्र के गौरव की बात है अध्यात्मिक गांव ओखर में प्रसिद्ध कथाकार पंडित कामता प्रसाद शरण की कथा श्रवण कर धन्य हो रहे हैं। यहां हमेशा रामायण, महापुराण,भागवत कथा होते रहता है। वहीं सभापति ओम प्रकाश पैकरा ने बताया कि कामता प्रसाद वो कथा वाचक हैं जिनको भगवान ने भक्तों को अपनी वाणी से मोह लेने की अपार सक्ती प्रदान किया है इनको सुनने मात्र से लोग भक्ति में लीन हो जाते हैं इनकी भाषा मे भारी मिठास हैं,तभी कथा श्रवण के लिए आसपास,दुरदराज के लोग हजारों की संख्या में पहुंच कर प्रसंग के अनुसार भजन का आनंद ले रहें है।इनकी मेहनत भाजपा मल्हार मंडल अध्यक्ष पूर्व सरपंच ओखर राजकुमार साहू बलराम साहू,साथियों का व्यवस्थापन सभी प्रशंसा कर रहे हैं और इन्ही के अथक प्रयास से कार्यक्रम सफल हुआ कथा का अंतिम दिन भी शानदार रहा जहाँ विधायक दिलीप लहरिया सभापति ओम प्रकाश पैकरा के साथ कई क्षेत्रीय नेता पहुचें थे पूर्णाहुंति,सहस्रधारा के साथ कथा का समापन हुआ उक्त जानकारी गांव के गणमान्य नागरिक और प्रिंसिपल बुढ़ीखार कांशीराम रजक ने दिया !