सानिया मंसूरी बॉक्सिंग में बनी गोल्ड मेडलिस्ट

सानिया मंसूरी बॉक्सिंग में बनी गोल्ड मेडलिस्ट
सानिया मंसूरी बॉक्सिंग में बनी गोल्ड मेडलिस्ट

न‌ई दिल्ली। मंसूरी समाज की बेटियां अब खेल जगत में अपने झंडे लहरा रही है और मुस्लिम कौम का नाम पूरे भारत में रौशन कर रही है नई दिल्ली में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सानिया मंसूरी पुत्री लाल मोहम्मद मंसूरी भिंड ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता के सभी मैच जीतते हुए गोल्ड मेडल पर अपना हाथ जमाया है।
राष्ट्रीय मंसूरी समाज राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूर्व सैनिक इंस्पेक्टर जलालुद्दीन मंसूरी की भांजी ने यह कारनामा अंडर-19 में कर दिखाया है जिस पर राष्ट्रीय मंसूरी समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी ने फोन करके इन्हें सराहना करते बधाई दी और ओलंपिक की तैयारी में लग जाने की बात कही साथ ही यह भी बताया कि राष्ट्रीय मंसूरी समाज मध्य प्रदेश तन मन धन से सानिया मंसूरी के साथ है और इससे ओलंपिक में भेजने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगा। मंसूरी समाज प्रदेश अध्यक्ष सलीम मंसूरी कबाड़ी प्रदेश प्रभारी पार्षद हकिम मंसूरी प्रदेश महामंत्री वहाब मंसूरी, उपाध्यक्ष आरिफ मंसूरी, हाजी शकुर मंसूरी व जिलाध्यक्ष हिदायत मंसूरी जाकिर मंसूरी एहसान मंसूरी शरीफ मंसूरी शेरू मंसूरी मजीद मंसूरी इशाक मंसूरी अजीज मंसूरी खलील मंसूरी, परवीन मंसूरी, हिना मंसूरी, शमीम मंसूरी, सुमैया मंसूरी, हसीना मंसूरी आदि ने ने बधाई दी। देश के मंसूरी समाज में बेटी सानिया मंसूरी ने बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण के साथ ही आत्मरक्षा के न‌ई इबारत पेश की हैं।