VIDEO- कुत्तों ने लड़की को 800 बार काटा: कुत्तों ने लड़की के चेहरे पर 8 सौ बार गड़ाए दांत.... नोचकर खा गए कान-नाक-होंठ-चेहरा.... 30 प्रतिशत बह गया खून.... चेहरा देख दहल जाएगा दिल.... देखें VIDEO......

30 percent bleed multiple surgeries Dogs bitten girl 800 times hospitalized several weeks

VIDEO- कुत्तों ने लड़की को 800 बार काटा: कुत्तों ने लड़की के चेहरे पर 8 सौ बार गड़ाए दांत.... नोचकर खा गए कान-नाक-होंठ-चेहरा.... 30 प्रतिशत बह गया खून.... चेहरा देख दहल जाएगा दिल.... देखें VIDEO......

...

डेस्क। अमेरिका में 22 वर्षीय युवती पर कुत्तों ने हमला कर दिया। टेक्सास की रहने वाली 22 साल की जैकलीन डुरंड (Jacqueline Durand) के साथ जो हादसा हुआ उसने उसकी लाइफ बदल दी। जैकलीन के ऊपर कुत्तों ने अटैक कर दिया था। इसके बाद जैकलीन का चेहरा पहचानने लायक नहीं रह गया था। जैकलीन के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को बुला लिया। जब रेस्क्यू टीम वहां गई तब जैकलीन बिना कपड़ों के पेट के बल पाई गई। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। पूरा कमरा खून से सना हुआ था। उसके आँख के नीचे का सारा मांस कुत्ते चबा गए थे। 

 

दो कुत्तों ने जैकलीन डूरंड (Jacqueline Durand) को 800 बार काटा, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह विकृत हो गया। इस हमले में घायल जैकलीन की जान जाते-जाते बची। जैकलीन को लगा कि अब उसका बॉयफ्रेंड नाथन (Nathan) साथ छोड़ देगा, लेकिन नाथन पूरे समय जैकलीन के साथ रहा। बीते साल क्रिसमस से पहले हुई इस दर्दनाक घटना के बारे में बताते हुए जैकलीन डूरंड कहती हैं- 'मुझे लगता है कि कुत्तों के हमले ने हमें और भी करीब ला दिया।' जैकलीन ने जब नाथन से पूछा कि क्या वो अब भी मेरे साथ रहना चाहता है? इसके जवाब में नाथन ने कहा- 'मैं किसी और के साथ नहीं रहना चाहता।' 

 

नाथन ने कुत्तों के हमले में कान-नाक-होंठ-चेहरा विकृत करा चुकी जैकलीन के साथ रहने की हामी भरी। गौरतलब है कि कुछ समय पहले जब नाथन को कैंसर हुआ था तो जैकलीन ने उसकी देखभाल की थी। जैकलीन डूरंड ने कहा कि असल में कुत्तों के मालिक डॉ जस्टिन बिशप और उनकी पत्नी एशले ने कुत्तों की देखभाल के लिए उसे हायर किया था। एक बार पहले वह कुत्तों से मिल चुकी थी जिस दौरान कुत्तों ने सामान्य व्यवहार किया था। लेकिन घटना वाले दिन दोनों कुत्ते उस पर टूट पड़े और लहूलुहान कर दिया। 

 

German Shepherd और Pitbull कुत्तों ने जैकलीन के कान-नाक-होंठ-चेहरे को बुरी तरह विकृत कर दिया। करीब 7 घंटे की सर्जरी के बाद उसकी जान बची। उसे 7 हफ्तों तक अस्पताल में रहना पड़ा। फिलहाल अब उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन उसका चेहरा पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। इस हादसे में जैकलीन के शरीर का करीब 30 प्रतिशत खून बह गया। उसे कई सर्जरी का सामना करना पड़ा। एक समय तो वो कोमा में भी चली गई थी। फिलहाल जैकलीन ने कुत्तों के मालिक पर 1 मिलियन डॉलर का हर्जाने का मुकदमा दायर किया है। जैकलीन को इस अटैक के बाद साथ दिन अस्पताल में रखा गया था।