CG- पूर्व मंत्री की धमकी VIDEO: नगर निगम चुनाव से पहले चुनाव प्रभारी व विधायक ने दी धमकी.... 'दारु यदि घुसा यहां तो, जो घुसा वो जिंदा वापस नहीं जा पाएगा'.... कांग्रेस को दरकिनार कर पिता-पुत्र लड़ रहे हैं चुनाव.... देखिए VIDEO पूरा बयान......

CG- पूर्व मंत्री की धमकी VIDEO: नगर निगम चुनाव से पहले चुनाव प्रभारी व विधायक ने दी धमकी.... 'दारु यदि घुसा यहां तो, जो घुसा वो जिंदा वापस नहीं जा पाएगा'.... कांग्रेस को दरकिनार कर पिता-पुत्र लड़ रहे हैं चुनाव.... देखिए VIDEO पूरा बयान......

...

रायपुर 8 दिसंबर 2021। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि बीरगांव में जो दारू लेकर घुसा वो जिंदा वापस नहीं जाएगा। बीरगांव चुनाव के प्रभारी कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीरगांव में परंपरागत कांग्रेसियों को छोड़कर पिता पुत्र सिंडिकेट चला रहे हैं और अपने करीबियों को ही टिकट वितरण किया है। स्थानीय कांग्रेस विधायक अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के पद चिन्हों पर ही अग्रसर है और परिवार वाद की राजनीति को हवा दे रहे है।  पूरे बीरगांव में सिर्फ एक ही कथा जारी है। विधायक सत्यनारायण पंकज कथा, स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता केवल कोरस करने के लिए है। टिकट उसके खास आयातित लोगो को ही दी गई है। 

बीरगाँव चुनाव के मद्देनजर आज बीरगाँव भाजापा के केंद्रीय कार्यालय में प्रदेश भाजपा महामंत्री नारायण चंदेल, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी, पूर्व ग्रामीण विधायक नंदकुमार साहू युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू की उपस्थिति में मोर्चा प्रकोष्ठों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई।  बैठक में चुनाव प्रभारी अजय चंद्राकर अपने चिर परिचित आक्रामक तेवर में महिला मोर्चा , युवामोर्चा एवं IT सेल की बैठक कर रणनीति तय की।  अजय चंद्राकर ने पूरे बीरगाँव की रूप रेखा  की तैयारी के तहत सभी मोर्चा को आवश्यक दिशा निर्देश एवं चुनावी योजनाओं से अवगत करवाया। 

भाजपा अपना घोषणा पत्र शीघ्र जारी करेगी , जिसमे  कांग्रेस के तीन साल के नाकामियों से उपजी परेशानियों यथा पेयजल की समस्या का निवारण ,  ITI कॉलेज का निर्माण और 100 बिस्तर अस्पताल की जैसी महती घोषणाओं की संभावना है। सभी मोर्चो को वार्ड वार जिम्मेदारियां दी गई। आगामी 10 ,12 एवं 13 को विशाल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमे महिला मोर्चा द्वारा  महिलाओं का सम्मेलन , युवामोर्चा द्वारा युवाओं का सम्मेलन , वह विभिन्न मोर्चा द्वारा सम्मेलन किया जाएगा।

चुनाव के मद्देनजर आयोजित की गई इस महती बैठक में विशेष तौर पर रायपुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे  जिला महामंत्री द्वय ओंकार बैस , रमेश ठाकुर ,योगी अग्रवाल, सूर्यकांत राठौड , संजय तिवारी मिडियाप्रभारी अनुराग अग्रवाल,राहुल राय, मोर्चा अध्यक्ष सीमा संतोष साहू , गोविंदा गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष होरीलाल देवांगन ,  संतोष पाण्डेय जब्बार डगली , महामंत्री द्वय योगेश साहू , टीकाराम साहू ,महिला मोर्चा अध्यक्ष उर्मिला देवांगन युवामोर्चा अध्यक्ष गौतम साहू , रघु चंद्राकर, संदीप  शर्मा , राजेश रिछारिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय भाजापा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।