करंट की चपेट में आया वानर, हुई मौत




(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। शहर के दादाबाड़ी पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास जैन मंदिर में गुरुवार दोपहर वानर को करंट लगने की सूचना राजेंद्र चौधरी व राजेश ककरेचा ने गौ भक्त किशोर लखवानी को दी। गौ भक्त लखवानी व निःशुल्क गौ वाहन चालक शंकर सालवी तुरंत मौके पर पहुंचे ओर तड़पते हुए वानर को जिला बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय लाकर डॉक्टर को दिखाया, वानर की तब तक मौत हो चुकी थी। गौभक्त किशोर लखवानी ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग के वनपाल छोटूलाल कोली, कुलदीप सिंह राणावत व वाहन चालक चन्दालाल बैरवा ने वानर का निरीक्षण कर वाहन द्वारा हरणी महादेव स्थित वन विभाग ले जाकर अंतिम संस्कार किया।