सरपंच की शिकायत : सचिव ने सरपंच के काले करतूतों की SDM से की शिकायत…फिर जो हुआ….आगबबूला सरपंच जी ने पंचायत भवन में जड़ दिया ताला…सचिव घंटो खड़े होकर ताला खुलने का करते रहे इंतजार…जाने पूरा मामला……




बलौदाबाजार:- शहर से लगे ग्राम सकरी के सचिव ऋतु साहू ने सरपंच के काले करतूतों की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी से की तो नाराज सरपंच ने पंचायत भवन में ताला जड़ दिया व सचिव को पंचायत भवन ने घुसने नही दिया गया सचिव ऋतु साहू घंटो खड़े होकर पंचायत भवन में लगे ताले के खुलने का इंतजार करते दिखी।
बीते दिनों सकरी के सचिव ऋतु साहू ने सरपंच के लाखों रुपए के भ्रष्टाचार ,पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 40(ग) का उल्लंघन व पूर्व सचिव राजेन्द्र भट्ट के साथ मिलकर टावर लगाने पर फ़र्ज़ी एनओसी जारी किया था। जिसके संबंध में सचिव ऋतु साहू ने अनुविभागीय अधिकारी से शिकायत की थी। जिस पर अधिकारियों ने पूर्व सचिव राजेन्द्र भट्ट को ग्राम सकरी का प्रभार दे दिया गया था जी की अधिकारियों की कार्यकुशलता पर प्रश्नचिन्ह लगता है।
ऋतु साहू ने अभी तक कार्यालय नही छोड़ा था जिस पर नाराज सरपंच ने ग्राम सभा की बैठक बुला कर पंचनामा कर सचिव ऋतु साहू को पंचायत भवन में जाने से रोकने के लिए भवन पर ही ताला जड़ दिया।
सरपंच ने की ग्रामसभा में सचिव को मारने की बात
उपसरपंच ने बताया कि रविवार को ग्राम सभा की बैठक की गई थी जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों के बीच जमकर बहसबाजी हुई थी साथ ही कुछ बातें सचिव के खिलाफ भी सामने आयी थी। सभा मे सरपंच के द्वारा सचिव को गांव आने पर मारने की बात भी कही गयीं थी। आज दो चार पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा कोतवाल के समक्ष पंचनामा तैयार कर हस्ताक्षर किया गया है व सरपंच प्रतिनिधि बिहारी लाल साहू ने पंचायत भवन में ताला जड़ दिया है।
●इस पूरे मामले के संबंध में सरपंच से पूछने पर बताया कि सचिव ऋतु साहू द्वारा पंचायत के गोपनीय दस्तावेजों को ग्रामीणों को दिखाया जाता है।इस लिए ग्राम सभा मे पंचनामा कर ताला जड़ दिया गया है।