भाजपा नेता अपर्णा यादव अपनी प्यारी सी बेटी के साथ योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके आवास पहुंची और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के पोती ने सीएम योगी का किया राजतिलक।
BJP leader Aparna Yadav along with her beloved daughter reached Yogi Adityanath's residence to meet him and former CM Mulayam Singh Yadav's granddaughter did the coronation of CM Yogi.




NBL,. 11/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. लखनऊ : भाजपा नेता अपर्णा यादव अपनी प्यारी सी बेटी के साथ योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके आवास पहुंची और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के पोती ने सीएम योगी का किया राजतिलक, पढ़े विस्तार से...।
योगी बाबा और भाजपा को मिली जीत के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की छोटी बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव बिष्ट अपनी प्यारी सी बेटी के साथ योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंची।
मुलायम सिंह पोती ने सीएम योगी का किया राजतिलक सीएम आवास में पहुंचकर अपर्णा यादव और उनकी प्यारी सी बेटी ने योगी आदित्यनाथ के माथे पर राजतिलक किया। अपर्णा यादव और सीएम योगी के बीच है क्या है रिश्ता. .
बता दें अपर्णा यादव मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे की पत्नी हैं। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ही उन्होंने सपा से नाता तोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी। अपर्णा यादव जब सपा में भी तभी भी सीएम योगी की तारीफ करती रहती थी अपर्णा सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना बड़ा भाई मानती हैं। दोनों उत्तराखंड के रहने वाले हैं।
अपर्णा 2017 का विधानसभा चुनाव कैंट सीट से लड़ा था चुनाव. .
अपर्णा 2017 का विधानसभा चुनाव कैंट सीट सपा के टिकट पर लड़ चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपर्णा का एक खास रिश्ता भी हैअपर्णा बिष्ट का जन्म 01 जनवरी 1991 को हुआ था। उनके पिता अरविंद सिंह बिष्ट एक मीडिया कंपनी में थे। सपा की सरकार में वह सूचना आयुक्त भी रहे। अर्पणा की मां अंबी बिस्ट लखनऊ नगर निगम में अधिकारी हैं। अपर्णा की स्कूली पढ़ाई लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट से हुई है।
प्रतीक से अपर्णा की हुई है लव मैरिज. ..
मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक से अपर्णा की लव मैरिज हुई थी। जब दोनों हाईस्कूल के पढ़ते थे तभी सेदोनों के बीच प्यार था। एक विदेशी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अपर्णा ने इस बात का खुलासा किया था।