DURG BREAKING: वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप मध्यानी का निधन.... हैदराबाद के अस्पताल में ली अंतिम सांस.... पूरे शहर में शोक की लहर.... विधायक अरुण वोरा ने जताया दुख......
Congress leader Pratap Madhyani passes away undergoing treatment at a hospital in Hyderabad




...
(Durg) Congress leader Pratap Madhyani passes away: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद प्रताप मध्यानी का निधन आज हैदराबाद में हो गया हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप मध्यानी के निधन से पूरे शहर में शोक की लहर फैल गई है। हैदराबाद के हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था (He was undergoing treatment at a hospital in Hyderabad)। इलाज के दौरान निधन हुआ।
प्रताप मध्यानी दुर्ग नगर निगम के तीन बार के पार्षद रहे हैं। पिछले करीब 2 वर्षो से उनकी तबीयत लगातार बिगड़ते गई। इसके अलावा कोरोना के चलते भी उन्हें घर से बाहर निकलना बंद कर दिये थे। पिछले करीब महीने भर से उनकी तबीयत खराब होने लगी थी और आज दुखद समाचार उनके निधन की मिली। जिससे पूरे शहर में शोक की लहर फैल गई है। दुर्ग के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व पार्षद प्रताप मध्यानी का आज दोपहर हैदराबाद में निधन हो गया है। दुर्ग विधायक अरुण वोरा (Durg MLA Arun Vora) ने कहा कि वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका निधन दुखद है। लंबे समय से उनका साथ रहा है।