CG BEMETARA:ग्राम लोधी खपरी में 5 कुंडीय श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा 3 से....ब्रम्हाचारी ज्योर्तिमर्यानद महराज..गुरुवार को ग्राम लोधी खपरी पहुंचकर सिद्ध मठ में चल रहे आगामी यज्ञ एवं भागवत कथा स्थल का निरीक्षण किये

CG BEMETARA:ग्राम लोधी खपरी में 5 कुंडीय श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा 3 से....ब्रम्हाचारी ज्योर्तिमर्यानद महराज..गुरुवार को ग्राम लोधी खपरी पहुंचकर सिद्ध मठ में चल रहे आगामी यज्ञ एवं भागवत कथा स्थल का निरीक्षण किये

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के क्षेत्र ग्राम पंचायत लोधी खपरी में सिद्ध मठ संत श्री रामानुजन आश्रम में 3 मार्च से 11 मार्च तक होने वाले 5 कुंडीय श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है

जिसके कथावाचक ब्रम्हाचारी ज्योर्तिमर्यानदः महराज सलधा वाले है कथावाचक श्री " ब्रम्हाचारी महराज जी द्वारा दिन गुरुवार को ग्राम लोधी खपरी पहुंचकर सिद्ध मठ में चल रहे आगामी यज्ञ एवं भागवत कथा स्थल का निरीक्षण किया । साथ ही सभी क्षेत्रवासियों एवं ग्राम वासियों को ग्राम लोधी खपरी में होने वाले यज्ञ एवं भागवत कथा में आने के लिये आमंत्रित किया गया है । उक्त पावन अवसर पर भक्तगण व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे