जवानों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए दो माओवादियों को गिरफ्तार कर माओवादियों के दंडकारण्य बंद का आह्वान को किया असफल.




भाकपा . ( माओवादी ) के द्वारा “ दण्डकारण्य ( छत्तीसगढ़ - गढ़चिरौली ) बंद " का आह्वान असफल , 02 माओवादी आरोपी गिरफ्तार ।
सुकमा - दिनांक 04.06.2021 को एर्राबोर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग -30 में गगनपल्ली - बिरला के मध्य लकड़ी व पत्थर डालकर मार्ग अवरुद्ध करने की कोशिश व पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल थे दोनो माओवादी आरोपी । थाना एर्राबोर के गामापाड़ के निवासी है दोनो आरोपी माओवादी । थाना एर्राबोर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गगनपल्ली - बिरला के जंगल से हुई गिरफ्तारी । जिला पुलिस बल व डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही ।
सुकमा में श्री सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर ( छ.ग. ) एवं श्री के . एल . ध्रुव पुलिस अधीक्षक सुकमा ( छ.ग. ) के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् मुखबिर सूचना मिली की भाकपा . ( माओवादी ) जोनल स्पेशल कमेटी के द्वारा दिनांक 05.06.2021 को “ दण्डकारण्य ( छत्तीसगढ़ - गढ़चिरौली ) बंद " के आह्वान पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में मार्ग को अवरूद्ध कर सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने की योजना बना रहे हैं । उक्त के दृष्टिगत दिनांक 04.05.2021 को थाना एर्राबोर से श्री अखिलेश कौशिक , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दोरनापाल के नेतृत्व में निरीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार ठाकुर , उनि . श्री उत्तम सोरी डीआरजी कमांडर एवं सउनि . सोड़ी कन्ना के हमराह जिला बल - डीआरजी का बल अलग - अलग 03 टीम बना कर रोड़ पेट्रोलिंग व एरिया डोमिनेशन हेतु गगनपल्ली , बिरला की ओर रवाना हुये थे
अभियान के दौरान सायं लगभग 06:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक -30 में गगनपल्ली - बिरला के मध्य माओवादियों द्वारा सादे वेश - भूषा में मार्ग पर लकड़ी व पत्थर डाल कर मार्ग अवरूद्ध करने की कोशिश कर रहे थे । पुलिस पार्टी को अपने ओर आते देख माओवादी पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे । पुलिस पार्टी द्वारा भी अपना परिचय बताकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया गया । पुलिस पार्टी के बढ़ते दबाव व आपने आप को घिरता हुआ देख कर माओवादी जंगल व अंधेरा का फायदा उठाकर भाग रहे थे । पुलिस पार्टी द्वारा माओवादियों का पीछा करते हुये 02 माओवादी को क्रमशः 01. माड़वी जोगा पिता माड़वी सुक्का उम्र 35 वर्ष , 02. माडवी भीमा पिता माड़वी कोसा उम्र 23 वर्ष दोनों का साकिनान ग्राम गामापाड़ थाना एर्राबोर जिला सुकमा ( छ.ग. ) को पकड़ा गया तथा मौके से नक्सली बैनर व पोस्टर बरामद किया गया ।
पकड़े गये आरोपियो से गहन पूछताछ करने पर प्रतिबंधित माओवादी संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताया गया । उपरोक्त कृत्य पाये जाने से नक्सलियों के विरूद्ध थाना एर्राबोर में अप.क्र . 05/21 149 , 307 , 341 , 120 ( बी ) भादवि . 25 , 27 आर्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त दोनों आरोपी माओवादियों को आज दिनांक 05.06.2021 को वैधानिक कार्यवाही करते हुये विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिला किया गया ।