कुमावत व डायर ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर प्रकृति के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाई

कुमावत व डायर ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर प्रकृति के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाई
Social Work

भीलवाड़ा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गार्गी अकेडमी के संचालक राकेश कुमावत और उनके मित्र साहिल डायर ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधारोपण कर प्रकृति के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाई। वर्ष 2017 में 1 पौधा लगाने से शुरुआत करके आज 2021 में 13 पौधें जिम्मेदार नागरिकों को नीम, गुलमोहर, बेलपत्र, पीपल जैसे पौधे वितरित किए और स्वयं ने भी लगाए। पौधारोपण करने के साथ ही उन्होंने लोगों को पेड़ लगाने के फायदे और प्रकृति में हो रहे प्रदूषण से लोगों को अवगत कराया और कहा कि आजकल कारखानों, वाहनों से होता प्रदूषण, बिन मौसम बारीश, बाड़, ग्लोबल वार्मिंग, सूखा जैसे विकार जो की सिर्फ़ और सिर्फ़ मानव अपने हित को पूरा करने के लिए कर रहा है, उस पर हमे नियंत्रण की ज़रूरत है और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना भी अवश्यक हैं। अतः उन्होंने पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ का संदेश देते हुए नागरिकों को पौधों की ज़िम्मेदारी दी और अपने इस कदम को निरंतर प्रयास में रखने का प्रण लिया।