"स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम में शाला परिसर की सफाई कर ली गई स्वच्छता की शपथ...
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई और माय भारत युवा वॉलिंटियर द्वारा "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था परिसर की सफाई कर स्वच्छता की शपथ ली गई। संस्था के प्रभारी प्राचार्य सेबेस्तियन एक्का की अध्यक्षता व कार्यक्रम अधिकारी रामशरण मिश्रा के मार्गदर्शन में विद्यालय परिवार के लगभग 200 स्वयंसेवकों के साथ मिलकर समस्त स्टाफ ने संस्था के प्रांगण की साफ सफाई की और लगभग 8 किलो प्लास्टिक कचरा व सूखे पत्तियों एवं घास फूस को एकत्रित किया गया । इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया और कहा कि यदि हम सब अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखेंगे तो हम सभी स्वस्थ और निरोगी रहेंगे जिससे एक स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण हो सकेगा। कार्यक्रम अधिकारी मिश्रा सर के द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई व स्वयं सेवकों व स्टाफ गणों के द्वारा राष्ट्रगीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।