कुन्नी चौकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता: आरोपियों द्वारा क्रुर्तापूर्वक बुरी तरीके से कुल 21 बेजुबान मवैशियों को मारपीटकर हाकतें हुए ले जाने को दिया गया अंजाम, हुए गिरफ्तार।




नया भारत लखनपुर सितेश सिरदार ":–सरगुजा पुलिस द्वारा "ऑपरेशन विश्वास" के तहत् प्रकरण के आरोपियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही लगातार व तेजी से की जा रही है। इसी क्रम में चौकी कुन्नी पुलिस द्वारा पशुक्रुरता अधिनियम के तहत् तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।दो अप्रैल को रामाधार यादव पिता नान्हीं यादव, उम्र 36 वर्ष,निवासी तिरकेला, चौकी कुन्नी के द्वारा इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है, कि 02 अप्रैल के सुबह साढ़े आठ बजे लगभग तिरकेला पुलिया के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा कुल 21 बेजुबान मवेशियों को क्रूरतापूर्वक और बुरी तरीके से मारपीटकर हाकते हुए ले जा रहे थे। मौके पर प्रार्थी द्वारा वहां पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा राजेश मिरें, शिवलाल मिरें और पेशराम नगेशिया नाम बताया गया। जिस पर से पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।मामला पंजीबद्व उपरांत आरोपीगण राजेश मिरें, उम्र 24 वर्ष, शिवलाल कुर्रे, उम्र 50 वर्ष, पेशराम उम्र 60 वर्ष सभी निवासी कापू, थाना कापू जिला रायगढ़ को निवास से तलब किया गया, जिनके द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया, जिनकी गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।आरोपी की गिरफ्तारी में कुन्नी चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत, प्रधान आरक्षक सुरजीत कोरी, सोनसाय भगत, आरक्षक विकास केरकेट्टा, महेन्द्र राजवाड़े इत्यादि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।