वेतन विसंगति की मांग को पूरा करने शिक्षकों ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान

वेतन विसंगति की मांग को पूरा करने शिक्षकों ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान

लखनपुर सितेश सिरदार:– लखनपुर ब्लाक के सभी सहायक शिक्षकों की ओर से 24 दिसंबर दिन शुक्रवार को वेतन विसंगति की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान का शुभारंभ किया गया। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन प्रांतीय के आह्वान में अभियान शुरू किया गया। इस दौरान संरक्षक नूर मोहम्मद, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश पांडे, दीपेंद्र सिंह, रामप्रवेश राजवाड़े, संदीप गुप्ता ,महेंद्र पडवार, अमरेश राजवाड़े,सुशीला मैम, सुबरन सिंह,नरेश कुमार सिंह,ज्ञान सर, सहित ब्लॉक के सैकड़ों की संख्या में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में वेतन विसंगति को दूर करने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड के माध्यम से संदेश लिखा इस दौरान सहायक शिक्षक फेडरेशन के शिक्षकों ने बताया कि 9300 से 4200 ग्रेड पे का वेतनमान सभी एक लाख से अधिक सहायक शिक्षकों को नहीं मिल जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।