श्री राम हिन्दू संगठन धमतरी के तत्वावधान में भव्य दही हांडी महोत्सव का आयोजन 30 अगस्त को दिन सोमवार किया गया है




धमतरी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर धर्म की नगरी धमतरी में प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी श्री राम हिन्दू संगठन के तत्वावधान में भव्य दही हांडी महोत्सव 2021 का आयोजन 30 अगस्त2021 दिन सोमवार को नगर के हृदय स्थल घड़ी चौक पर किया जायेगा जो कि रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगी ....
जिसमें आसपास के जिलों गांवों और वार्डों के आखाड़े एवं दही हांडी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टोलियां सादर आमंत्रित हैं दही हांडी महोत्सव के प्रतियोगिता में एक हांडी क्रेन के माध्यम से ऊपर लटकाई जावेगी जिसे टोलीयो के जरिए पिरामींट बना कर फोड़ी जायेगी जिसमें प्रथम पुरस्कार 11000/- रू नगद एवं प्रतीक चिन्ह हैं दुसरी हांडी एक गोल खंभे पर उपर रखी जावेगी जिसमें ग्रिस लगा कर रखा जायेगा इसमें एक-एक कर के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे जिसमें द्वितीय पुरस्कार 5000/- रू नगद एवं प्रतीक चिन्ह रखा गया है साथ ही आतिशबाजी और DJ लाइट यह दही हांडी में आकर्षण का केंद्र होंगे साथ ही सभी प्रतिभागियों को अपनी सुरक्षा से संबंधित समाग्री साथ लेकर आनी होगी और आयोजक समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा,,!