नजूल पट्टा और प्रधानमंत्री आवास गरीबों को नहीं मिलने से इनके कच्चे मकान बारिश मे धराशाही हुए - किरण देव

नजूल पट्टा और प्रधानमंत्री आवास गरीबों को नहीं मिलने से इनके कच्चे मकान बारिश मे धराशाही हुए - किरण देव
नजूल पट्टा और प्रधानमंत्री आवास गरीबों को नहीं मिलने से इनके कच्चे मकान बारिश मे धराशाही हुए - किरण देव

गरीबों के गिरे आशियाने का मुआवजा जल्द मिले - सुरेश गुप्ता

 मकान गिरने से घायल बूढ़ी सास को लेकर 9 दिनों से पूरा परिवार टेंट में, अभी तक प्रशासन ने नही लिया सुध - सुरेश गुप्ता

  जगदलपुर। शांति नगर वार्ड मे 22 तारीख दिन सोमवार को बड़ा हादसा हुआ, दोपहर लगभग 12:00 बजे पूरा परिवार घर से बाहर आंगन में कार्य कर रहा था उस वक्त घर के अंदर अकेली जसोदा बाई उम्र लगभग 70 वर्ष, सो रही थी मकान पुराना सीमेंट शीट का था, बारिश में मकान कमजोर हो चुका था कमजोर मकान भरभरा कर गिर गया!शशि नाग और इनकी लड़की मोहल्ले वालों के सहयोग से मलमा हटाकर किसी तरह अपनी सास को बाहर निकाली और तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले जाया गया वहां से उन्हें डीमरापाल रेफर किया गया!  बुजुर्ग को 32 टांके लगे कई जगह चोटें आई है कमर में गंभीर चोटें हैं 5 दिन अस्पताल में रहने के बाद शशि नाग वापस अपने घर के पास पड़ोस के आंगन में टेंट लगाकर अपनी सास की सेवा कर रही है ताल पत्री में पूरा परिवार रात गुजार रहा है बाहर खुले आंगन में खाना बनाकर अपनी भूख प्यास मिटा रहे हैं 9 दिन पश्चात भी सरकार का कोई तंत्र अब तक मदद के लिए नहीं पहुंचा !

        प्रदेश महामंत्री किरण देव  ने कहा कि  राज्य सरकार प्रधानमंत्री आवास में अपना अंशदान लगाकर इन गरीबों का मकान बनाने में ध्यान दिया होता तो आज यह स्थिति नहीं आती छत्तीसगढ़ के 16 लाख परिवार के सर से छत छीनने का अपराध भूपेश बघेल ने किया है जो छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को पक्का मकान और पक्के मकान के लिए कांग्रेस की घोषणा के अनुसार पट्टा मिला होता तो आज छत्तीसगढ़ की तस्वीर कुछ और होती मगर दुर्भाग्य है छत्तीसगढ़ के गरीब जनता ओं का जिनसे वोट लेकर इनसे 36 वादे कर छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को लूटने का काम किया।

       नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने  शशि नाग की वस्तुस्थिति को कलेक्टर महोदय से अवगत कराकर तत्काल राहत पहुंचाने एवं आर्थिक सहयोग के लिए ज्ञापन दिया ! सुरेश गुप्ता ने ज्ञापन में जिले भर में जहां-जहां भी प्राकृतिक आपदा से बाढ़ से, पानी अत्यधिक गिरने से संपत्ति का नुकसान हुआ है इन्हें तत्काल मुआवजा मिले, इस हेतु कलेक्टर साहब से चर्चा की !

     विगत 8 दिनों से सरकारी कर्मचारी और अधिकारी के हड़ताल पर जाने से ऐसे सारे आपदा राहत कार्य बंद पड़े हैं जिनके भी मकान या संपत्ति का नुकसान हुआ है इसका मूल्यांकन और मुआवजे के लिए प्रकरण बनाने हेतु कोई प्रशासनिक तंत्र, पीड़ित परिवारों के पास नहीं पहुंचा

       नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा  भाजपा मांग करती है कि ऐसे समस्त  परिवारों के पास प्रशासन पहुंचे और इनके प्रकरण बनाए जाए और तत्काल राहत राशि इन्हें मुहैया कराई जाए जिससे यह अपने क्षतिग्रस्त मकान घर को फिर से रहने लायक बना सके।

      इस अवसर पर श्रीनिवास मिश्रा, संग्राम सिंह राणा,आशु आचार्य, अतुल कौशल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।