बेमेतरा:भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों द्वारा गौरवपथ को लेकर नगर देवकर में हो हल्ला मचाकर बेबुनियाद, निराधार व दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है। जिसे मैं विकास का बाधक समझती हूं- श्री मति जान्त्री बिहारी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत देवकर

बेमेतरा:भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों द्वारा गौरवपथ को लेकर नगर देवकर में हो हल्ला मचाकर बेबुनियाद, निराधार व दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है। जिसे मैं विकास का बाधक समझती हूं- श्री मति जान्त्री बिहारी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत देवकर

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:साजा विधानसभा क्षेत्र के देवकर नगर पंचायत गौरव पथ जो जिले के अलावा अब छत्तीसगढ़ में चर्चा चल रहा है और भारतीय युवा मोर्चा द्वारा 4 अगस्त को चक्काजाम करने वाले हैं 

इसी बीच देवकर नगर पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष जान्त्री/बिहारी साहू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताये कि  इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों द्वारा गौरवपथ को लेकर नगर देवकर में हो हल्ला मचाकर बेबुनियाद, निराधार व दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है। जिसे मैं विकास का बाधक समझती हूं।

उस सम्बंध में ज्ञात हो कि उक्त गौरव पथ के प्रस्ताव, टेंडर, निर्माण एवं भुगतान सम्बन्धी समस्त प्रक्रियाओं में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा लगातार पारदर्शिता का पालन किया जा रहा है, वही उक्त कार्य प्रगति पर है। दरअसल प्रक्रिया के तहत नगर पंचायत द्वारा प्रस्ताव तैयार कर पुनर्निर्माण के लिए 71लाख रुपये की राशि का कार्य को लेकर ई- टेंडर जारी किया गया। जिसे रायपुर के कंपनी माखनजीत कंस्ट्रक्शन द्वारा ठेका लिया गया। जिसके पश्चात ठेकेदार द्वारा गौरवपथ पर मुरम एवं डब्ल्यू वेट मिक्स डालकर डामरीकरण किया गया है। चूंकि वर्तमान में नगर के गौरवपथ मार्ग से रोजाना टोल टेक्स बचाने के लिए इसी मार्ग से राजनांदगांव, नागपुर सहित महाराष्ट्र के लिए क्षमता से अधिक सैकड़ो भारी वाहनों की आवाजाही अभी अभी लगातार हो रही हैं। इसी के साथ बरसात के सीजन होने के कारण गौरवपथ का कार्य अधूरा रह जाने एवं सड़क पर भारी वाहनों के दबाव के चलते उखड़ने लगी है। जिसपर नगर पंचायत के सीएमओ द्वारा ठेकेदार को दो बार नोटिस दिया जा चुका है,जिसके सम्बंध में ठेकेदार ने बरसात के कारण शेष कार्य बाधित होना बताया है।जबकि पंचायत द्वारा ठेकेदार को स्वीकृत कार्य के 71 लाख रुपये में से सिर्फ मुरम, डब्ल्यू वेट मिक्स एवं डामरीकरण कार्य का 42 लाख रुपये की राशि का भुगतान कर उक्त शेष 29 लाख रुपये की राशि को रोक दिया गया है। वही पंचायत प्रशासन के निर्देश पर बरसात के बाद उक्त कार्य के शेष राशि से बचत कार्य कराया जाना है। वही नगर पंचायत देवकर के सीएमओ द्वारा भारी वाहनों के आवागमन के सम्बंध में जिला परिवहन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। चूंकि इस तरह से नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ निर्माण कार्य प्रगति पर है। वही ठेकेदार को पूरी राशि भुगतान भी नही की गयी है। लेकिन इसके बावजूद भाजपा पार्षदो द्वारा लगातार बेबुनियाद व  निराधार आरोप लगाकर सत्तापक्ष के शासन-प्रशासन के खिलाफ माहौल बना रही है वह कही न कही 

जनता के बीच खुद को सुर्खियों में लाने का प्रयास है, जिसका हमारे नगर पंचायत के शासन-प्रशासन व आमजनता बखूबी इस बात को भलीभांति समझते है।
क्योंकि उल्लेखनीय है कि पूर्व में भाजपा पार्टी से पार्षद निर्वाचित होकर अध्यक्ष बनी थी। तत्कालीन समय मे भाजपा पार्टी द्वारा ऐसी ही घटनाक्रमों व कार्यो से नगर के विकास में बाधा आने लगी थी। जिसके बाद मैंने कांग्रेस  पार्टी एवं हमारे क्षेत्र के नेता मंत्री रविन्द्र चौबे के विकास कार्यो से प्रभावित होकर मैं मंत्री जी के समक्ष कांग्रेस प्रवेश की। जिसका परिणाम आज यह है कि  मन्त्री जी प्रयास से नगर में ढेरों कार्य एवं नए विकास कार्यो की सौगात मिली है। जो भविष्य में नगरवासियों के लिए अति महत्वपूर्ण व उपयोगी है।

जिसमे नगर के सुरही नदी पर बहुपयोगी वृहद पुल निर्माण एवं शिव घाट में डेम निर्माण कार्य, साजा ब्लॉक का एकमात्र शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल देवकर, नगर में सीसीरोड निर्माण कार्य, पाइपलाइन विस्तार योजना का क्रियान्वयन सहित करोड़ो के महत्वपूर्ण कार्य प्रगति पर है एवं करोडों के कार्य स्वीकृत है। जिससे कांग्रेस शासन में नगर में हो रहे विकास कार्य से हताश होकर भाजपाइयों द्वारा गौरवपथ के नाम पर नगर पंचायत सीएमओ, इंजीनियर एवं स्वयं मेरे ऊपर आरोप लगाकर विकास कार्यो को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे दुष्प्रचार व बेबुनियाद कार्यक्रम से हमे या हमारे विकास कार्य को कोई फर्क नही पड़ता।नगर के गौरवपथ के निर्माण प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता पालन करने के बावजूद अगर आप में सन्तुष्टि न हो तो हम फिर भी जांच कराने को तैयार है। इस सम्बंध में पूरी निष्ठा के साथ हमारी कांग्रेस पार्टी व नगर की जनता का हम विश्वास और साथ है। इसलिए मन्त्री रविन्द्र चौबे की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी हमेशा से क्षेत्र की जनता के दिल मे बसती है एवं जनता भी पार्टी के लिए समर्पित है।