CG:दलाली का खेल-दलालों का दबदबा,बेमेतरा जिले के साजा- देवकर में लकड़ी के अवैध व्यापार धडल्ले से




पहले रात के अंधेरे में लेकिन अब दिन में ही हो रहा तस्करी
संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:साजा मुख्यालय से निकलने वाली गाड़ियों पर प्रशासन की नजर भले ही ना पड़े लेकिन आमजन की आँखे बंद नही है। पेड़ों की कटाई और लकड़ी के अवैध व्यापार का। पेड़ों को संरक्षित करने राज्य सरकार द्वारा अनेकोनेक उपाय किये जा रहे है लेकिन लकड़ी व्यापार में संलिप्त लोगों ने प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए अपने कारोबार को अनवरत चलाये जा रहे।
*व्यापार चलाने माद्दा रखते है*
अवैध कारोबार करने वाले बेखौफ होकर अपना व्यापार चला रहे हैं। इस तरह के कारोबार करने के लिए नीचे से ऊपर तक सेटिंग चाहिए बिना सेटिंग के कुछ संभव नही है। सबका अपना अपना कमीशन बंधा होता हैं अधिकारियों को पता होता हैं कि अवैध कटाई करके लाये जा रहे लकड़ी से भरे ट्रक किस दिशा में और कब निकाले जा रहे है बावजूद इसके आँख बंद करके उन्हें जाने दिया जाता हैं हद तो तब होती है जब मुखबिर की सूचना के बाद भी गाड़ियां अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुँच जाती हैं।
*अधिकारी भी दबाव में कर रहे कार्य*
लकड़ी के लगातार हो रहे अवैध परिवहन और होने वाले तस्करी ऐसा लग रहा हैं कि सक्षम अधिकारी भी इन तस्करों के दबाव में कार्य कर रहे। विगत कुछ समय पहले की बात करें और आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो पाएंगे कि लकड़ियों से भरी गाड़ियों पर कार्यवाही ही नही हो रही हैं। साजा में कुछ समय पहले पदस्थ रहे अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी के अगुवाई में हुए कार्यवाही को छोड़ दे तो उसके बाद किसी तरह की कार्यवाही शून्य हैं ,जिसके कारण निडर और बेखौफ होकर अवैध लकड़ियों का कारोबार किया जा रहा हैं।
*अनेक नियम है , पर सब ताक पर*
लकड़ी के कार्य करने वाले कारीगर तक कच्चा माल पहुँचने और उस पर कारीगिरी करते हुए समान को खुले बाजार में बेचने को लेकर शासन प्रसाशन के अनेक नियम हैं लेकिन किसान के खेत से लकड़ियों के कटाई फिर गाड़ियों ले लोडिंग और फिर अवैध तरीके से व्यापार किया जा रहा । लकड़ियों के दलालों के दबदबा यही से समझा जा सकता हैं कि बगैर रोक टोक के और शासन तक रॉयल्टी पहुचाये बिना ही कारोबार किया जा रहा हैं।
*नगर देवकर में खूब फल फूल रहा व्यापार*
प्रशासन के द्वारा जारी अनेक गाइडलाइन की अनदेखी कर नगर देवकर में लकड़ियों का व्यापार फल फूल रहा हैं । देवकर क्षेत्र में खूब धड़ल्ले से जारी इस व्यापार पर लोकल प्रशासन मेहरबान हैं । नगर पंचायत देवकर में अनेक व्यापारी अपना व्यापार चला रहे हैं जिनसे इनके परिवार का भरण पोषण होता हैं लेकिन नियमों की अनदेखी करते हुए दलालों के संरक्षण में व्यापार करना कहाँ तक उचित हैं ये आमजन और अधिकारी भी समझ रहे है।
देवरबीजा बीजा क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटाई धडल्ले से चल रहा है और देवरबीजा से कोदवा होते देवकर पहुंचती है गाडी सबसे ज्यादा देवकर में अवैध लकडी का अवैध कारोबार
=====
वर्शन
अनुविभागीय अधिकारी इस मामले में सक्षम अधिकारी होते है वे ही इस बारे में अपनी बात कह सकते है मैं इसके लिए कुछ नही कहना चाहूंगाचंद्रशेखर चंद्राकर
तहसीलदार साजा
=========
अभी तक मेरे संज्ञान में मामला नही आया है जैसे ही लकड़ियों के अवैध कटाई या परिवहन या व्यापार के बारे में जानकारी आएगी तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगीतेजराम पटेल
एसडीओपी बेरला-साजा