राजीव ग्राम दुगली में भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव...

राजीव ग्राम दुगली में भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव...
राजीव ग्राम दुगली में भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव...

नगरी...प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन पर सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन डाँ.ध्रुव की अगुवाई में सिहावा विधानसभा क्षेत्र के राजीव गोद ग्राम दुगली में भारत जोड़ो पदयात्रा गांव गली और आसपास क्षेत्रों के भ्रमण करने के पश्चात गांव के खेत खलिहान में पहुंचकर राहुल जी की पदयात्रा के संबंध में एवं छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया गया,विधायक ने ग्रामीणों को इस यात्रा के बारे में अवगत कराये की कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी 7 सितम्बर से कन्याकुमारी से लेकर काश्मीर तक की यात्रा,भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं। यह यात्रा 150 दिनों तक 35 सौ किमी तक चलेगी,राहुल गांधी जी देश के आम आदमी से जीवांत संवाद कर रहे प्रेस,सामाजिक संगठन,किसान मजदूर,जनसामान्य सभी से राहुल गांधी का आत्मीय संवाद हो रहा है। वहीं गांव के लोग अपनी समस्या विधायक के सामने रखे। नल कूप कई दिनों से बंद है तो विधायक ने तुरंत संबंधित अधिकारी को अवगत करवाया शीघ्र ठीक करने आश्वासन मिला,साथ ही कमार परिवार से मिले उनके समस्याओं से अवगत हुए।

उक्त अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप,पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव शोभीराम नेताम,महिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष,सविता सोन नगरी नगर पंचायत के पार्षद जियाउद्दीन रिजवी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सक्रिय कार्यकर्ता एवं प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ खान एवं दुगली क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठजन अनूप वट्टी,रमाकांत,सरपंच कौहाबाहरा शिवप्रसाद नेताम,रमेश्वर मरकाम,रतेश्वर नेताम,पवन देव,जयलाल नेताम,मंगल यादव,रोहित मरकाम,कमलदेव,पीला राम,बीरबल सोनवानी, शैलेंद्र विश्वकर्मा, सुनील मरकाम,मंजुलता शिंदे,कांति बाई,साधना साक्षी,राधिका बाई,हमेश्वरी डोंगरे,राजबाई,एवं ग्रामीण यात्रा में सम्मिलित हुए