जरूरतमंदों को टिफिन किये गए वितरण

जरूरतमंदों को टिफिन किये गए वितरण
Social Work

भीलवाड़ा। आम मुस्लिम समाज द्वारा, ज़रूरतमंदों के लिए चलाया जा रहा टिफिन वितरण कार्य आज चौथे दिन भी सफ़लता पूर्वक जारी रहा। रोज़ माँग में वृद्धि के चलते टिफिन संख्या आज 1200 से बढ़ा कर 1300 की गयी। यह वृद्धि लाभान्वितों के चेहरे की मुस्कान, संतोष, दुआओं और दिन ब दिन बढ़ रहे योगदान करने वाले, सेवा करने वाले साथियों की बदौलत ही संभव हो पाई है। आज हमारे किचन का अवलोकन प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, भीलवाड़ा डॉक्टर अरुण गौड़, महेश सोनी, संगठन महासचिव, ज़िला कांग्रेस और सुरेश चौधरी (भीमगंज थानाधिकारी) द्वारा किया गया, उनके द्वारा सभी व्यवस्थाओं, साफ-सफाई, सोशल डिस्टेनसिंग, मास्किंग आदि सभी मानकों के पालन पर सम्पूर्ण कार्य की सराहना की गयी। उनके द्वारा भी सभी संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर याकूब साहब ने कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन हेतु  पीएमओ तथा सोनी जी और सुरेश जी का आभार प्रकट किया। शहर के सभी नागरिकों तथा समाजों का इस पुनीत कार्य में हमें सहयोग मिल रहा है । आज देशवाली समाज के प्रतिनिधियों द्वारा किचन में सेवा कार्य में हिस्सा लिया गया। टिफ़िन पैकिंग के लिए लगने वाले समय तथा श्रम को देखते हुए ऐसे ही निःस्वार्थ सेवादारों की हमें प्रतिदिन आवश्यकता होती है, अतः सभी वर्ग तथा समाज के लोगों का इस पुनीत कार्य हेतु स्वागत है ताकि हम इस टिफ़िन संख्या को और बढ़ा कर भीलवाड़ा में किसी के भी भोजन के लिए परेशान न होने और भूखा न सोने के संकल्प को पूरा कर सकें।