हरी शेवा धाम द्वारा 200 राशन सामग्री किट का वितरण

हरी शेवा धाम द्वारा 200 राशन सामग्री किट का वितरण
Religious

भीलवाड़ा। सुख चाहो तो सेवा करो सुख चाहो तो सुमिरन करो के मूल मंत्र की कड़ी में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में हरी शेवा उदासीन आश्रम एवं धर्मशाला द्वारा सेवा सुमिरन प्रकल्प एवं  खाद्य सामग्री वितरण की सेवा की जा रही है। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के सानिध्य में आज प्रथम खेप में दो सौ किट राशन सामग्री किट जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाया गया। प्रत्येक किट में 10 किलो गेहूं का आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, तेल, नमक, मिर्च एवं हल्दी पाउडर आदि सामग्री सम्मिलित है। सामग्री वितरण कार्यक्रम में रविन्द्र कुमार जाजू प्रांत सेवा प्रमुख चित्तौड़ प्रांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राकेश पाठक सभापति नगर परिषद, रमेश मून्दड़ा सचिव रेड क्रॉस, अशोक मून्दड़ा सनातन सेवा समिति, हरीश गुरनानी निदेशक मेवाड़ यूनिवर्सिटी, संजय राठी एवं हंसगंगा हरी शेवा भक्त मंडल सेवादारी ट्रस्टीगण गोपाल नानकानी, कन्हैया मोरयानी उपस्थित रहे। आश्रम द्वारा वैशाख मास की पूर्णिमा बाबा शेवाराम साहब के मासिक प्राकट्य उत्सव से सेवा एवं सुमिरन कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं जो बाबा हरिराम साहब जी एवं बाबा गंगाराम साहब जी के वार्षिकोत्सव पर 15 जुलाई 2021 तक निरंतर जारी रहेंगे। 51 दिवसीय विविध पाठ पारायण, शतचंडी पाठ, मण्डल पूजन, रुद्राभिषेक, हवन विद्वान पंडितों  वैदिक मंत्रोचार के साथ किये जा रहे हैं। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, संत मयाराम, संत राजाराम, आश्रम के संत, ब्रह्मचारी एवं हरी शेवा भक्त मंडल नित्य प्रतिदिन हवन यज्ञ में वैदिक मंत्रोचार के बीच आहुतियां दे रहे हैं। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि हरी शेवा संस्थान द्वारा जब जब राष्ट्र पर कोई प्राकृतिक आपदा संकट आया उसमें सेवादारी ट्रस्टीगण हमेशा सेवा कार्य के लिए तत्पर रहते है जो धर्म के साथ-साथ दायित्व भी है।  इस कोरोना महामारी में  स्वामी जी ने सभी को यथासाध्य सेवा कार्य करते रहने के लिए कहा, जिससे आत्मबल के साथ-साथ कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त होता है। स्वामी जी ने श्रद्धालुओं एवं आमजन से कोरोना काल को देखते हुए सरकारी गाइडलाइन की पालना करने एवं आश्रम में तब तक नही आने की बात कही व सेवा अवश्य करें ये अवसर है।